1 दिसंबर से बदलेगे पीएनबी एटीएम नियम

 


- कृतार्थ सरदाना 

अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. देश के सबसे बड़े बैंक में से एक पीएनबी 1 दिसंबर से अपने एटीएम नियम बदलने जा रहा है. अब पीएनबी के एटीएम से 10 हज़ार या उससे ऊपर की निकासी के लिए पिन नंबर के साथ ओटीपी भी मशीन में डालना होगा जो ग्राहक के बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर आएगा. हालाँकि ओटीपी की आवश्यकता सिर्फ रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच पड़ेगी. यह ओटीपी सिर्फ एक बार की ट्रांसएक्शन के लिए ही होगा. दिन के समय में ग्राहक पहले की तरह ही बिना ओटीपी के सिर्फ पिन नंबर से कैश की निकासी कर सकते है. ये नए नियम पीएनबी 2.0 के सभी ग्राहकों के लिए होंगे जिनमें ओबीसी और यूबीआई के ग्राहक भी शामिल होंगे.      

पीएनबी ने ये नए नियम एटीएम फ्रॉड के मामलों को बड़ते देख बनाए है जिससे ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहें. पीएनबी ने ये भी साफ़ किया है कि ये नया नियम पीएनबी डेबिट कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम पर कैश निकलते वक्त लागू नहीं होंगे.       

गौरतलब है कि एसबीआई इसी तरह का नियम जनवरी 2020 से ही अपने एटीएम के लिए ला चुका है जिसे हाल ही में एसबीआई ने 24 घंटे के लिए परिवर्तित कर दिया था. वर्तमान में एसबीआई के ग्राहक एटीएम से 10 हज़ार या उससे ऊपर की कैश निकासी सिर्फ ओटीपी के जरिये ही कर सकते है.