- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म-टीवी समीक्षक
कलर्स चैनल अब 18 जून से सीरियल ‘ॐ नमः शिवाय’ दिखाने जा रहा है। जिसका प्रसारण सोमवार से रविवार प्राइम टाइम में रात 9 बजे के समय में होगा। सीरियल ‘ॐ नमः शिवाय’ का पहला प्रसारण 1997 में दूरदर्शन पर हुआ था। जाने माने सीरियल निर्माता निर्देशक धीरज कुमार का यह पहला धार्मिक सीरियल था। लेकिन इस सीरियल को इतना पसंद किया गया कि ‘रामायण’, ‘महाभारत’ के बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ ही था जिसे तब सर्वश्रेष्ठ धार्मिक सीरियल का ‘आधारशिला’ पुरस्कार मिला था।
सीरियल 'ॐ नमः शिवाय' के लिए मध्य प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. भाई महावीर से आधारशिला पुरस्कार लेते हुए धीरज कुमार और यशोधन राणा, साथ में हैं आधारशिला अध्यक्ष प्रदीप सरदाना
धीरज बताते हैं- “भगवान शिव मेरे भी आराध्य देव रहे हैं। इसलिए उन पर सीरियल बनाना मेरा पुराना सपना था। लेकिन इस सीरियल को बेहतर ढंग से बनाने के लिए पहले हमने सात साल तक गहन शोध किया। उसके बाद जब यह बनकर दूरदर्शन पर आया तो ‘ॐ नमः शिवाय’ ने सफलता-लोकप्रियता का नया रिकॉर्ड बनाया। यह 416 एपिसोड तक चला। लेकिन तब इसके आधे घंटे का एक एपिसोड था और अब कलर्स पर इसके दो एपिसोड एक साथ दिखाये जाएँगे तो अब इसके 208 एपिसोड प्रसारित होंगे। हमारे लिए यह निश्चय ही खुशी की बात है कि पिछले दिनों हमारा एक सीरियल ‘श्री गणेश’ स्टार प्लस पर शुरू हुआ है तो अब कलर्स ‘ॐ नमः शिवाय’ दिखाने जा रहा है।“ सीरियल में भगवान शिव की भूमिका दो कलाकारों ने की है। जिसमें पहले 52 एपिसोड में समर जयसिंह शिव बने, उसके बाद युवा शिव के रूप में यशोधन राणा ने यह मुख्य किरदार निभाया। इनके साथ गायत्री शास्त्री, मंजीत खुल्लर, संदीप मेहता, सुनील नागर, अमित पचौड़ी, अनीता कुलकर्णी, रीना कपूर, उपासना सिंह, शालिनी कपूर, राजेश्वरी सचदेव, निमाय बाली, गुफ़ी पैंटल और सर्वदमन बनर्जी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरियल का संगीत भी पंडित जसराज और शारंग देव ने दिया है।
कलर्स की सीसीओ मनीषा शर्मा कहती हैं, आज के इस मुश्किल दौर में हमारे यहाँ जिस तरह ‘जय श्री कृष्ण’, ‘महाभारत’ और ‘कर्मफलदाता शनि’ टीआरपी में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं। उम्मीद है ‘ॐ नमः शिवाय’ भी इसी कड़ी में शामिल होगा।“ कोरोना काल को देखते हुए इस बार सीरियल की टैग लाइन है, ‘संकट के समय में, आइये शिव की शरण में’।