हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जादूगर सम्राट शंकर को राजभवन में किया सम्मानित

सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय  ने आज राजभवन चंडीगढ़ में विशेष मुलाकात के दौरान सम्मानित किया। 

देश के नंबर वन जादूगर शंकर अपने 45 से अधिक बरसों की कला यात्रा में समाज सेवा में भी सदा अग्रणी रहे हैं। वह देश विदेश में अब तक 28 हज़ार जादुई शो कर चुके हैं। जिनमें 15 हज़ार शो तो उन्होंने चैरिटी के लिए किए हैं।

जादूगर शंकर कहते हैं-" मेरा जन्म हरियाणा में हुआ है। फिर  हरियाणा के तो  हर शहर और कस्बे में, मैँ अपने शो कर चुका हूं। इसलिए जब हरियाणा से कोई सम्मान मिलता है तो वह ज्यादा अच्छा लगना स्वाभाविक है। फिर वह सम्मान बंडारू दत्तात्रेय जैसे विद्वान राज्यपाल महोदय से मिले तो सम्मान और भी बड़ा हो जाता है। राज्यपाल दत्तात्रेय ने राजभवन में मेरे जादू देख, मेरी कला और समाज सेवा के कार्यों की भी सराहना की तो अच्छा लगा।