केजरीवाल क्यूँ देश के गद्दार सत्येन्द्र जैन को पनाह दे रहे हैं - स्मृति ईरानी

 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली के स्वस्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से 10 सवाल पूछे - 

स्मृति ईरानी ने कहा "अरविन्द केजरीवाल ने अपनी सरकार के एक भ्रष्ट मंत्री को क्लीन चीट देते हुए दावा किया कि सत्येन्द्र जैन पर जो भी आरोप हैं, वे तथ्यों से परे हैं। अपने आप को जज बनाते हुए केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन को बरी कर जनता की आँखों में धूल झोंकने का पाप किया है। चूंकि अरविन्द केजरीवाल का निष्कर्ष शेष न्यायाधीश और माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय तथा तथ्यों के बिलकुल विपरीत है, इसलिए अरविन्द केजरीवाल से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें। "

 स्मृति ईरानी के पूछे गए 10 प्रशन - 

       पहला प्रश्न - क्या अरविन्द केजरीवाल इस बात को नकार सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 के दौरान कोलकाता के ज्ञात हवाला एंट्री ऑपरेटरों की 56 मुखौटा कंपनियों का उपयोग कर सत्येंद्र जैन ने अपनी चार फर्जी कंपनियों (मैसर्स इंडो मेटलिम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स), अपने परिवार के सदस्यों और कुछ नजदीकी लोगों के सहयोग से 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की?

       दूसरा प्रश्न - क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने वर्ष 2016 में Income Disclosure Scheme, 2016 (IDS) के तहत अपने निकटतम सहयोगी एवं सम्बन्धी अंकुश जैन एवं वैभव जैन के साथ 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का खुद एलान किया था?

       तीसरा प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि प्रिंसिपल कमिश्नर आफ इनकम टैक्स ने अंकुश जैन और वैभव जैन को उक्त काले धन का मालिक होने के दावे को ख़ारिज कर दिया था। इसका मतलब है कि काले धन का मालिक अंकुश जैन और वैभव जैन नहीं, बल्कि सत्येंद्र जैन ही हैं।

       चौथा प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि दिल्ली हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने 21-8-2019 के आर्डर  में इस बात की पुष्टि की थी कि सत्येंद्र जैन ने 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की है, जो केजरीवाल सरकार में न सिर्फ मंत्री हैं, बल्कि उनके परम मित्र और सहयोगी भी। अगर अरविन्द केजरीवाल के पास कोर्ट के इस आर्डर की कॉपी नहीं है, तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता विधिवत बड़े सम्मान के साथ आर्डर की यह कॉपी उन्हें भेज सकते हैं।

       पांचवा प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि सत्येंद्र जैन कई फर्जी कंपनियों के मालिक हैं। उन फर्जी कंपनियों के नाम हैं- मैसर्स इंडो मेटलिम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स। ये कंपनियां सत्येंद्र जैन अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल कर रहे हैं। एक और कंपनी जे. जे. आईडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में मेजोरिटी शेयर होल्डिंग सत्येन्द्र जैन और उनके परिवार के सदस्यों की है। केजरीवाल जी, प्रेस के माध्यम से सत्येन्द्र जैन की धर्मपत्नी को यह कहते हुए ढांढस बंधा रहे थे किभाभी जी, डरने की जरूरत नहीं है।

       छठा प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि सत्येंद्र जैन के मालिकाना हक में 200 बीघा जमीन है जो कराला, चण्डी, निजामपुर, बुधम, नार्थ एवं नार्थ वेस्ट दिल्ली की अनाधिकृत कॉलनियों के आसपास स्थित है।

       सातवां प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि (दिल्ली के शहरी विकास मंत्री) सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी ने 200 बीघा की जमीन उन अनाधिकृत कॉलनियों के आसपास खरीदी ताकि बाद में उन सभी अनाधिकृत कॉलनियों को नियमित कर दिए जाएँ।

       आठवां प्रश्नअरविन्द केजरीवाल, क्या यह सत्य नहीं है कि सत्येंद्र जैन आज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं?

       नौवां प्रश्न - क्या यह सत्य नहीं है कि सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग से 16.39 करोड़ की इनकम है। सत्येंद्र जैन की कंपनियों का प्रस्ताव था कि आयकर विभाग उस पर टैक्स लगाए। सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से चलने वाली कंपनियां के माध्यम से यह मनी लॉन्ड्रिंग हुई। क्या ऐसे व्यक्ति को आज भी आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित सरकार में मंत्री बने रहना चाहिए?

       दसवां प्रश्नअरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा है किभ्रष्टाचार मतलब देश के साथ गद्दारी।केजरीवाल जी से अंतिम सवाल है कि क्या आप देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं?

यदि अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट पर भरोसा है तो वर्ष 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा इस मामले पर दिए गए आर्डर पर भरोसा क्यों नहीं है? क्या किसी ने देखा है कि बिना इमारत के कंसलटेंसी कंपनी की आय 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो। उम्मीद है कि अरविन्द केजरीवल भारतीय जनता पार्टी के इन सवालों का जवाब देंगे।