महिला थाने में अब पुलिस एसएचओ


हालांकि यह अटपटा सा लगता है, जब महिला थाने का प्रभारी किसी पुरुष को बना दिया जाये। वह भी तब जब सीरियल का नाम ही मैडम सर हो। लेकिन यह हो गया है। सब टीवी का चर्चित सीरियल मैडम सर अपनी एसएचओ हसीना मलिक की सूझबूझ के कारण सुर्खियों में रहता है। लेकिन अब हसीना की जगह एक पुरुष पुलिस अधिकारी अमर विद्रोही का इस थाने का एसएचओ बना दिया गया है। कहानी में दिखाया है कि हसीना मलिक फिर से किसी सुरक्षा मिशन पर चली गयी है। जैसे देश सुरक्षा के मिशन की ज़िम्मेदारी एक स्थानीय महिला थाने के कंधे पर ही हो। 

जबकि असलियत यह है कि हसीना का किरदार निभा रही गुलकी जोशी व्यक्तिगत कारणों से शूटिंग पर नहीं आ पा रही है। अब नए एसएचओ अमर विद्रोही के आने से महिला थाने की तस्वीर बिलकुल बदल जाएगी। अमर विद्रोही की भूमिका करने वाले अभिनेता सवि ठाकुर का कहना है-‘’मेरा किरदार महिला थाने में खलबली मचाने वाला है। लेकिन इस जैसे सीरियल का हिस्सा बनना मेरे लिए सुखद है।‘’