‘बॉब बिस्वास’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

 

पिछले दिनों ओटीटी पर काफी सराही गई फिल्म बॉब बिस्वास का अब वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। ज़ी सिनेमा 30 अप्रैल को रात 9.30 पर इसका प्रसारण कर, इस फिल्म को पहली बार दुनिया भर के टीवी दर्शकों तक पहुंचाएगा। या फिल्म नायक अभिषेक बच्चन के शानदार अभिनय के लिए भी पसंद की गयी। असल में बॉब बिस्वास एक क्राइम थ्रिलर के साथ डार्क कॉमेडी है। फिल्म में अभिषेक ने उस बॉब बिस्वास का किरदार निभाया है, जो सीधा सादा पारिवारिक व्यक्ति है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह दिन भर बीमा एजेंट का काम करता है। लेकिन रात में वह एक कांट्रैक्ट किलर बन जाता है। फिल्म का निर्माण सुजॉय घोष ने और निर्देशन दीया घोष ने किया है। बॉब की पत्नी की भूमिका चित्रांगदा सिंह ने की है। यह फिल्म अपने रहस्यमय कथानक से दर्शकों को काफी हद तक बांधे रखती है। एक कम बोलने वाला, सीधा सा आम व्यक्ति किस तरह पेशेवर हत्यारा बन जाता है। किस तरह 8 साल बाद कोमा से उठने पर उसकी याददाश्त चली जाती है। ऐसी कई पेचेदी और उलझी गुत्थियों को दर्शाने वाली फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन कहते हैं-‘’यह फिल्म इतनी चौंकाने वाली और दिलचस्प बन गयी है, इसका एहसास मुझे तब हुआ जब लॉकडाउन के दौरान मैंने फिल्म को देखा।‘’