अपने तरह का अनोखा शो ‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’ अभी शुरू नहीं हुआ लेकिन इसके प्रोमो जिसने भी देखे वह कपकपा जाता है, उसकी चीख निकल पड़ती है। यहाँ तक उनको देख रहे जज भी अपनी सीट पर बैठे बैठे ऐसे डगमगाते हैं कि वे बुरी तरह हिल जाते हैं। ये जानकर लगता है कि यह क्या कोई हॉरर शो है ? लेकिन नहीं, यह वही ‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’ है जो अब से पहले कलर्स चैनल पर प्रसारित होकर कई विलक्षण प्रतिभाएं देश के सामने ला चुका है।
नृत्य, गायन
और अभिनय जैसी अद्धभुत प्रतिभाओं वाले ‘आईजीटी’ का प्रसारण इस बार सोनी चैनल पर 15 जनवरी से शनिवार, रविवार रात 8 बजे के समय में शुरू होने जा रहा है। इसके शुरुआती एपिसोड
में कोलकाता की 25 साल की साथी डे अपने एरियल एक्ट से अपने बालों के सहारे झूलते
हुए जब एक्रोबैटिक्स रंग दिखाती है तो सभी हैरान रह जाते हैं। बताया जा रहा है कि
इस बार इसमें ऐसे ऐसे प्रतियोगी हैं कि जज किरण खेर, शिल्पा
शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतसिर दुविधा में आ जाएँ कि किसे
खुश होकर ‘गोल्डन बजार’ दें किसे नहीं।