नूतन बुआ का हाई वोल्टेज ड्रामा

किसी फिल्म या सीरियल की कहानी में कुछ बुरे किरदार न हों तो शांत सरल और प्रेम भरी कहानी फीकी फीकी सी लगती है। इसलिए निर्माता ऐसे किरदारों को कहानी में डालकर शांत माहौल को अशांत करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। टीवी सीरियल के लिए तो षड्यंत्र जैसे लाजिमी हो गया है। ज़ी टीवी के इस मोड पे जाते हैं सीरियल की शुरुआत महिलाओं के बारे में दर्शकों की राय बदलने के मकसद से हुई थी। कैसे कुछ महिलाएं अपने समकक्ष पुरुषों से ज्यादा सफल हैं। 

लेकिन अब परागी और संजय की ज़िंदगी में तूफान लाने के लिए एक नए किरदार का आगमन किया गया है। यह किरदार है नूतन बुआ का,जो संजय की बुआ है। संजय उसका प्रिय भतीजा है जिसे वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल कराने का सपना देखती है। लेकिन उसे लगता है कि परागी अच्छी लड़की नहीं है, उसे संजय की ज़िंदगी से निकल जाना चाहिए। नूतन बुआ कि भूमिका अभिनेत्री माधुरी संजय को मिली है। माधुरी कहती है-‘’ मैं अलग अलग किस्म के किरदार निभा चुकी हूँ। इस बार मेरा किरदार कुछ ग्रे शेड में हैं। नूतन बुआ बस अपने प्यारे भतीजे के लिए कुछ अच्छा करने के लिए षड्यंत्र रचती है। मेरा किरदार ऐसा है कि जिसके पर्दे पर आते ही हाई वोल्टेज ड्रामे का अहसास हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मेरे भूमिका के साथ मेरे काम को भी दर्शक पसंद करेंगे।‘’