सास-बहू के रिश्तों को
लेकर टीवी या फिल्मों में जो तस्वीर दिखाई जाती है वह किसी से छिपी नहीं है। लेकिन
स्टार उत्सव पर हाल ही में शुरू हुआ सीरियल ‘गृह प्रवेश –एक
नयी शुरुआत’, सास,बहू के रिश्तों की
नयी बानगी दिखाएगा। जिसमें सास-बहू अपनी गृहस्थी संभालने के लिए एक दूसरे का साथ
देंगी। स्टार उत्सव ने ‘गृह प्रवेश’ को
प्रतिदिन दोपहर एक बजे का प्रसारण समय दिया है। जिससे महिलाएं दर्शक इसे अधिक से
अधिक मिल सकें। सीरियल में दिखाया है कि एक पढे लिखे व्यक्ति की शादी एक अनपढ़ लड़की
से हो जाती है तो वह विचलत हो जाता है। खीज कर अपनी पत्नी को घर से जाने तक को कह
देता है। तब वह अपनी सास के संग मिलकर क्या क्या करती है, वह
इस सीरियल में दिखाया है। यूं कुछ लोगों का मानना है कि इसकी कहानी ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल से प्रेरित है। ‘गृह प्रवेश’ में गौरब चटर्जी और प्रमिता चक्रवर्ती मुख्य
कलाकारों में से हैं। बता दें गौरब, भारतीय सिनेमा के शानदार
अभिनेता उत्तम कुमार के पोते हैं।
सास बहू का नया रिश्ता ‘गृह प्रवेश’