ज़ी टीवी अपने चर्चित शो ‘डांस इंडिया डांस लिटल मास्टर्स’ को 4 साल बाद फिर से शुरू करने जा रहा है। बड़ी बात यह भी है कि ‘डांस इंडिया डांस’ के लोकप्रिय जज रेमो डिसूज़ा की भी इस शो के साथ जी टीवी पर वापसी हो रही है। डीआईडी लिटल मास्टर्स के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। इसका चौथा सीजन सन 2018 में आया था। उधर जाने माने कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो ड़िसूजा यूं तो ‘डांस इंडिया डांस’ के मुख्य यानि सीनियर संस्करण से ही पहली बार जज बने और शुरू के तीनों सीजन तक इससे जुड़े भी रहे।
लेकिन बाद में वह पहले कलर्स के ‘झलक दिखला जा’ शो और फिर स्टार प्लस के ‘डांस प्लस’ के सभी सीजन में जज बन कर आते रहे। रेमो अब जज के रूप में ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ के पांचवें सीजन से जुड़ चुके हैं। इसलिए रेमो अपनी घर वापसी से बेहद खुश और उत्साहित हैं।
रेमो कहते हैं कि ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ देश की नन्हीं प्रतिभाओं को
एक राष्ट्रीय मंच तो देता ही है। साथ ही उनकी प्रतिभा को संवारकर एक ‘परफ़ॉरमिंग आर्टिस्ट’ के रूप में आगे बढ़ाने का भी काम
करता है। मैं चाहता हूँ कि सभी प्रतियोगी दिल से डांस करें क्यूं कि डांस के लिए
उनका जुनून ही उन्हें इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में मदद करेगा।