बिजनेसमैन बनने के मौके दिलाएगा ‘शार्क टैंक इंडिया’

 

सोनी चैनल अपने विभिन्न शो के माध्यम से प्रतिभाओं को सिंगर्स, डांसर्स और लखपति-करोड़पति तो बनाता ही रहा है। लेकिन अब सोनी उन प्रतिभाओं को बिजनेसमैन बनने के बड़े मौके भी दिलाएगा, जिनके पास किसी अच्छे बिजनेस  का आइडिया है। केबीसी की जगह 20 दिसंबर से रात बजे शुरू होने वाला बिजनेस रियलिटी फॉर्मेट शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा ही कार्यक्रम है जो लोगों के बड़े बिजनेसमैन बनने के सपनों को सच करेगा। बिजनेस रियलिटी फॉर्मेट शार्क टैंक पर सन 2001 से अब तक 40 से अधिक देशों में लगभग 180 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। इसलिए इसे विश्व का नंबर वन बिजनेस रियलिटी  शो भी माना जाता है। हालांकि बिजनेस आइडिया को लेकर ज़ी टीवी ने भी करीब 15 बरस पहले बिजनेस बाज़ीगर के नाम से एक शो शुरू किया था। 

लेकिन शार्क टैंक इंडिया उससे अलग है। सोनी के कंटैंट हैड आशीष गोलवलकर कहते हैं-‘’इस शो के माध्यम से विश्व के कई देशों में मिलियन डॉलर कंपनियाँ स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। फिर यह शो देश में इस समय चल रहे स्टार्टअप जैसे माहौल से बेहद मेल खाता है।‘’ इस शो में जो भी पिचर्स यानि उम्मीदवार अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत करेंगे, उनमें से कोई  देश के जाने माने बिजनेस एक्सपर्ट अर्थात शार्क्स को पसंद आता है तो वह उसे तभी कोई प्रस्ताव या निवेश देंगे। शार्क के इस संस्करण में भारत पे के प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह, शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल, मामार्थ की सह संस्थापक गजल अलग, एमक्योर फार्मास्युस्टिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और बोट के सह संस्थापक अमन गुप्ता शामिल हैं। शो के निर्माता स्टूडियो नेक्सट के प्रमुख इंद्रनील चक्रवर्ती कहते हैं-‘’ इस शो से दर्शक यह भी जान सकेंगे कि बिजनेस डील्स किस तरह से होती हैं।‘’