लक्की ड्रॉ के तहत विजेताओं को 8 करोड़ रूपये के एलजी प्रोडक्ट्स जीतने का है मौका
- कृतार्थ सरदाना
भारत में फेस्टिवल सीजन के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी अपनी कमर कस ली है। एलजी इस फेस्टिवल सीजन के लिए कितनी उत्साहित है यह इस बात से पता चलता है कि कंपनी ने अपने उत्पादों पर लुभावने ऑफर्स 26 सितंबर से ही देने शुरू कर दिये हैं ।
एलजी फेस्टिवल सीजन में पिछले 2 वर्षों से लगातार हर वर्ष ‘ख्वाहिशों से खुशियों तक’ के नाम से एक अभियान चलाती है। इसी अभियान के दौरान कंपनी ग्राहकों को अपने उत्पादों की बिक्री पर लुभावने ऑफर्स देती है। इस वर्ष कंपनी ने इसका तीसरा सीजन ‘ख्वाहिशों से खुशियों तक सीजन 3’ के नाम से चलाना शुरू कर दिया है। यह अभियान तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश में 26 सितंबर से 30 नवम्बर तक चलेगा।
ख्वाहिशों से खुशियों तक सीजन 3’ ऑफर में क्या है खास इस वर्ष-
‘ख्वाहिशों से खुशियों तक सीजन 3’ में लक्की ड्रॉ दस सप्ताह तक चलेगा और हर गुरूवार तथा रविवार को ड्रॉ होंगे। इसके अलावा 7 शुभ अवसरों पर बंपर ड्रॉ की घोषणा की जाएगी। यह 7 दिन हैं- दुर्गा अष्टमी, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और गुरू पर्व ।
इस पहल के बारे में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में रेफ्रिजरेटर्स के बिजनेस हेड प्रवीण गुसैन ने कहा, “एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में उपभोक्ताओं के सबसे चहेते और भरोसेमंद ब्राण्ड्स में से एक है। उपभोक्ता–केन्द्रित ब्राण्ड होने के नाते एलजी हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ सार्थक इनोवेशन देने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। हमारे नये “ख्वाहिशों से खुशियों तक सीजन 3’’ कैम्पेन द्वारा ग्राहक एलजी के नए इनोवेटिव उत्पादों से अपने घरों को अपग्रेड और नया कर सकेंगे। हमें विश्वास है कि हमारा नया ऑफर उपभोक्ताओं को पसंद आएगा और उन्हें अपनी लाइफस्टाइल समृद्ध बनाने में मदद करेगा।”