कैसी है एलजी की 2021 टीवी रेंज?

- कृतार्थ सरदाना 

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलजी इंडिया ने पिछले दिनों भारत में अपने टीवी की नयी 2021 रेंज लॉंच की है। इस रेंज में ओएलईडी, क्यूएनईडी, नैनो सेल और यूएचडी टीवी शामिल है। एलजी ने एक ओएलईडी ईवो टीवी लॉंच किया है जिसे कंपनी अपना सर्वश्रेष्ठ ओएलईडी टीवी बता रही है। इसके अलावा क्यूनेड मिनी एलईडी, नेनो 83 और स्लिमर यूएचडी टीवी समेत कई टीवी लॉंच लिए गए है।

क्या है कीमत-

ओएलईडी टीवी 4के और 8के मॉडल 121,139,164,194,210 और 223 सेंटीमीटर में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 1 लाख 44 हज़ार 990 रूपये से शुरू होती है। वहीं क्यूएनईडी सीरीज के 4के और 8के मॉडल 164,194 और 218 सेंटीमीटर में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 2 लाख 66 हज़ार 990 रुपये से शुरू होती है। इनके अलावा नैनो टीवी 108,126,139,164,189 और 218 सेंटीमीटर वाले अपने 4के मॉडल में बाज़ार में मौजूद हैं जिनकी कीमत 63 हज़ार 990 रुपये से शुरू होती है। तो वहीं यूएचडी एआई थिंक टीवी 108,126,139, 151,164,177 और 189 सेंटीमीटर वाले 4के मॉडल बाज़ार में 50 हज़ार 990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

क्या है खास फीचर्स-

एलजी के नए ओएलईडी टीवी में डॉल्बी विज़न आई क्यू, डॉल्बी डॉल्बी एटमॉस और ऑटो वोल्युम लेवेल्लिंग जैसे तीनों फीचर्स मौजूद हैं। डॉल्बी विज़न आई क्यू आपके टीवी में चल रहे कंटेंट के अनुसार ही पिक्चर सेटिंग्स को परिवर्तित कर देता है। उदारहण के तौर पर आप फिल्म देख रहे है तो उस फिल्म के अनुसार ही पिक्चर सेटिंग्स परिवर्तित हो जाएगी। डॉल्बी एटमॉस से मल्टीडाईमेन्शनल सरराउंड  साउंड मिलती है। और ऑटो वोल्युम लेवेल्लिंग से अलग अलग चैनल और ऐप्स पर भी टीवी की ध्वनि एक स्तर पर बनी रहती है। यानि आपको टीवी की वोल्युम बार बार बदलनी नहीं पड़ेगी आवश्यकता अनुसार ही टीवी अपनी वोल्युम एक लेवेल पर बनाए रखता है।   इसके अलावा यह दुनिया के पहले टीवी होंगे जो गेमिंग के लिए 4के 120 (फ्रेम पर सेकंड) की रफ्तार से डॉल्बी विज़न एचडीआर को सपोर्ट करेंगे।  

इस मौके पर एलजी के बिजनेस हैड (होम एंटरटेनमेंट) गिरीसन गोपी ने बताया कि “हमारे नए एलजी टीवी में सभी शक्तिशाली फीचर्स मौजूद हैं। चाहें आप फिल्म, टीवी शो, खेल देखें या बिंज मोड के साथ वेब सीरीज और चाहें गेम खेलें सभी के लिए यह एक पर्फेक्ट चॉइस है। हमने कई प्रकार के इनोवेशन्स किए है जो ना सिर्फ टीवी के डिज़ाइन में है बल्कि नए वेब ओ एस 6॰0 में भी है।”    

एलजी ने अपनी इस नयी और बड़ी टीवी की रेंज में कई लाजवाब फीचर्स दिये है और उसी अनुसार उनकी कीमत भी रखी गयी है। अब देखना ये है कि सोनी और सैमसंग जैसे दोनों प्रतिद्वंदियों के साथ बाज़ार में इस वर्ष कौन बाज़ी मरेगा?