फिर आ रहा है ‘सा रे गा मा पा’

ज़ी टीवी का सा रे गा मा पा एक ऐसा म्यूजिकल रिऐलिटि शो रहा है जिसने देश भर की नयी नयी प्रतिभाओं को सामने लाने में पहल की। इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। तब से अब तक इसके विभिन्न रूपों के कुल 29 सीजन आ चुके हैं। जिसके माध्यम से श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, संजीवनी, कमाल खान, अमानत अली, राजा हसन और बेला शेंडे जैसे कई गायक गायिका सामने आ चुके हैं। इनमें श्रेया ने तो पार्श्व गायन में नए शिखर छू कर बड़ी मिसाल पेश की है। अब इसके सीजन-30 की तैयारिया ज़ोर शोर से शुरू होने के साथ इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं। कोरोना के चलते जिस तरह इंडियन आइडल के ऑडिशन ऑन लाइन हुए थे ऐसे ही इसके ऑडिशन भी ऑनलाइन होंगे। 

दिलचस्प यह है कि इसके तीन जज में से दो जज तो वही हैं जो इंडियन आइडल -12 में रहे। यानि हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी। तीसरे जज शंकर महादेवन हो सकते हैं। हिमेश कहते हैं- ‘‘मैं पहले भी इस शो का जज रह चुका हूँ। मुझे इस शो के बहाने देश भर की नयी नयी प्रतिभाओं को सुनने और उनसे मिलने का मौका मिलेगा। मैं सभी उभरते गायक-गायिकाओं से कहूँगा वे बढ़ चढ़ कर इसमें अपनी भागीदारी दर्ज़ कराएं। क्योंकि आप भी सा रे गा मा पा के विजेता हो सकते हैं।‘’ उधर विशाल कहते हैं-‘’मैंने इसी शो के साथ टीवी पर रिऐलिटि शो में अपनी यात्रा आरंभ की थी। इससे शो में फिर आना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। मेरे संगीतकार बनने से पहले से ही यह शो मेरा पसंदीदा रहा है। यह सीजन भी बड़ा और बेहतर होने जा रहा है।‘’