देश का नंबर वन टीवी
सीरियल बन चुका ‘अनुपमा’ अब स्टार
प्लस के साथ स्टार उत्सव पर भी प्रसारित होगा। जिसके लिए स्टार उत्सव ने सोमवार से
रविवार रात साढ़े 9 बजे का समय प्रदान कर दिया है। इससे जहां ‘अनुपमा’ की कहानी को शुरू से देखा जा सकेगा। वहाँ
स्टार उत्सव पर आने से यह सीरियल ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी अच्छी पहुँच बना
लेगा। जिन्होंने अभी तक यह सीरियल नहीं देखा उन्हें बता दें कि इसकी कहानी एक उस
महिला अनुपमा के आसपास घूमती है जो अपने पति, तीन बच्चों और
अपने ससुराल वालों के लिए कितने ही त्याग और समर्पण करती है। लेकिन उसे उसके बाद
भी सराहना नहीं मिलती। सही मायने में ‘अनुपमा’ अनेक भारतीय ग्रहणियों की तस्वीर पेश करता है। अनुपमा की भूमिका में
रूपाली गांगुली हैं तो सुधांशु पांडे,मदालसा शर्मा, आशीष महरोत्रा अल्पना बुच और पारस कलनावट अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।