कलर्स चैनल अपने बहुचर्चित सीरियल ‘बालिका वधू-2’ को अगस्त से शुरू कर सकता है। सीरियल में इस बार आनंदी के भूमिका श्रेया पटेल को मिली है और उसके पति जिगर के लिए वंश सायनी को लिया गया है। सभी सीरियल प्रेमी जानते हैं कि ‘बालिका वधू’ का पहला सीजन बेहद सफल हुआ था। बाल आनंदी के रूप में अविका गौर ने सभी का दिल मोह लिया था। इसलिए अब इसके नए सीजन में, इस बार आनंदी की भूमिका करने वाली बाल कलाकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। सभी इस आनंदी यानि श्रेया पटेल की तुलना पहले वाली अविका गौर से करेंगे। जो सुंदरता, जो मासूमियत और जो अभिनय दक्षता अविका में थी क्या उस सब पर श्रेया खरी उतरेगी ? यह तो समय बताएगा।
लेकिन श्रेया ‘बालिका वधू-2’ में आनंदी बनकर बहुत खुश है। श्रेया
कहती है-‘’मैंने ‘बालिका वधू और आनंदी
के बारे में बहुत सुना था। इसलिए अब जब मैं खुद आनंदी बनी हूँ तो बहुत उत्साहित
हूँ। मेरे परिवार वालों ने मुझे बताया कि आनंदी ने सभी के दिलों में खास जगह बनाई
थी। सच बताऊँ तो आनंदी और मैं बहुत हद तक एक जैसे हैं।‘’
चैनल का कहना है –‘बालिका वधू’ ने जिस तरह
अपने पहले प्रसारण में बाल विवाह का विरोध किया था। अब भी वैसा ही होगा। आज भी देश
के कुछ हिस्सों में बाल विवाह कायम है, उसके लिए नयी आनंदी
अपने इस नए सफर में इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएगी।