- कृतार्थ सरदाना
कोरोना के कारण टीवी शो निर्माता जैसे तैसे शूटिंग तो कर रहे हैं। लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें सबसे बड़ी मुश्किल कलाकारों की है। कुछ कलाकार कोरोना के कारण तो कुछ इसके खौफ के कारण शूटिंग नहीं कर रहे हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे ‘डांस दीवाने-3’ में एक ओर होस्ट राघव जुयाल और जज धर्मेश येलांदे समेत शो से जुड़े कुछ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए। दूसरी तरफ शो की जज बनी माधुरी दीक्षित ने भी शो से दूरी बना ली। शो से दूरी की वजह माधुरी ने वैक्सीन की दूसरी डोज बताई थी।
फिर
शो की शूटिंग भी मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हो गयी थी। इसी कारण निर्माताओं ने
माधुरी की जगह डांसर नोरा फतेही को जज बना दिया था। साथ ही राघव की जगह भी भारती
और उनके पति हर्ष को होस्ट की कमान सौंप दी थी। माधुरी दो हफ्तों से डांस दीवाने
में नहीं आ रहीं थीं लेकिन अब माधुरी ने ‘डांस दीवाने’ के सेट पर वापसी कर ली है। माधुरी जल्द ही फिर से डांस दीवाने में
दिखेंगी।