स्टार प्लस ने फिर मारी बाजी

 

- कृतार्थ सरदाना 

बार्क की 17 वें हफ्ते की टीआरपी में फिर एक बार स्टार प्लस का जलवा देखने को मिला है। टॉप 5 की सूची में पांचों सीरियल स्टार प्लस के ही आये हैं। इस हफ्ते पहले स्थान पर हमेशा की तरह अनुपमा है। दूसरे पर गुम है किसी के प्यार में, तीसरे पर इमली, चौथे पर यह रिश्ता क्या कहलाता है और पांचवें पर  साथ निभाना साथिया-2 मौजूद है। स्टार प्लस इस वर्ष में पहले भी ऐसा करिश्मा कर चुका है। अपने इन्हीं कार्यक्रमों की बदौलत स्टार प्लस टॉप 5 में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। जबकि दूसरे स्थान पर सोनी सब, तीसरे पर कलर्स और चौथे पर सोनी चैनल है। उधर स्टार का ही एक और चैनल स्टार उत्सव पांचवे स्थान पर है। लेकिन ज़ी टीवी टॉप 5 से बाहर है और इस बार वह छठे स्थान पर है।