- कृतार्थ सरदाना
सोनी चैनल के इन दिनों प्रसारित ‘इंडियन आइडल’ और ‘सुपर डांसर’ अच्छे खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। हालांकि इस सबके बावजूद ये टॉप 5 में कभी आते हैं तो कभी नहीं। फिर कोरोना के चलते इनकी शूटिंग में तो समस्या आ ही रही हैं,साथ ही इनके जज भी बदलने पड़ रहे हैं। फिर भी सभी का जोश बरकरार है। इस सप्ताह तो ‘इंडियन आइडल’ अपने 50 एपिसोड पूरे करने का जश्न भी मनाने जा रहा है। जिसमें मशहूर गायक सुखविन्द्र सिंह अतिथि के रूप में पहुँचकर जमकर ‘चक दे इंडिया’ और ‘छइयाँ- छइयाँ’ करेंगे। उधर ‘सुपर डांसर’ में इस बार सचिन और सुप्रिया जैसे बेहतरीन कलाकार मेहमान के रूप में आ रहे हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सचिन खुद एक जमाने में फिल्मों नें बाल कलाकार के रूप में काफी मशहूर हुए थे।
फिर सन 1975 में सचिन राजश्री प्रॉडक्शन की फिल्म ‘गीत गाता चल’ में हीरो बनकर आए तो उसके बाद उन्होंने
‘नदिया के पार’,‘अँखियों के झरोखों से’, ‘बालिका वधू’, ‘जिद’ और ‘ऐसी भी क्या जल्दी है’ जैसी कई शानदार फिल्में दीं। सचिन अब एक लंबे समय से फिल्म, सीरियल का निर्माण भी कर रहे हैं। जबकि सचिन की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर
बहुत से सीरियल में अपने दिलकश अभिनय के कई रंग दिखा चुकी हैं। जिनमें ‘तू तू मैं मैं’, ‘तू तोता मैं
मैना’,‘राधा की बेटियाँ’, ‘ससुराल गैंदा फूल’ और ‘मेरे
साई’ जैसे सीरियल शामिल हैं। सचिन सुप्रिया की जोड़ी ‘नच बलिए’ में भी विजेता रह चुकी है, इसलिए यह दोनों इस बार ‘सुपर डांसर’ में भी अपने डांस से खूब धमाल करेंगे।