राजवी की भूमिका में कई रंग है- नारायणी शास्त्री

 


- कृतार्थ सरदाना 

नारायणी शास्त्री एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो पिछले 20 बरसों से कितने ही सीरियल में विभिन्न भूमिकाएँ कर चुकी हैं। ज़्यादातर मौकों पर नारायणी ने अपने लीक से हटकर किए अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। नारायणी को पहली लोकप्रियता क्योंकि सास भी कभी बहू थी में केसर की भूमिका से मिली। उसके बाद पिया का घर, कुसुम, बाबुल और घर की लक्ष्मी बेटियाँ जैसे और भी कई सीरियल नारायणी ने किए। हालांकि उसके पिछले दो सीरियल करण संगिनी और नज़र चल नहीं आए। लेकिन अब एक छोटे अंतराल के बाद नारायणी फिर टीवी पर वापसी कर रही है। नारायणी के इस सीरियल का नाम है –आपकी नज़रों ने समझा’, जिसका प्रसारण 2 मार्च से स्टार प्लस पर शुरू हुआ है। नारायणी कहती है- ‘’इतने बरसों से सीरियल करते हूर जब आज मैं आपकी नज़रों ने समझा कर रही हूँ तो यह साफ है की इसमें कुछ खास  है। क्योंकि मैं हमेशा काफी सोच समझ कर चुनिन्दा सीरियल ही करती हूँ। इस सीरियल में मेरा किरदार एक ऐसी महिला राजवी का है जो मूलतः नायक की माँ का है। लेकिन राजवी एक बहू, एक पत्नी और एक तेज और मजबूत दिमाग वाली बिजनेस वूमन के रूप में भी सामने आती है। इससे मेरी यह भूमिका कई रंग लिए है।‘’ बता दें विजेंद्र कुमेरिया और ऋचा राठोड़ इस सीरियल में नायक दर्श और नंदिनी की भूमिका में हैं।