- कृतार्थ सरदाना
टीआरपी के मामले में यूं
तो स्टार प्लस हमेशा अग्रणी रहा है। सन 2000 में अपने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और उसके बाद ‘केबीसी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे सीरियल से स्टार प्लस ने जो शुरुआती बढ़त बनाई वह अभी तक कायम है। जबकि
इस बार तो स्टार प्लस ने सभी चैनल को पीछे कर बड़ा धमाल कर डाला है। क्योंकि इस बार
टॉप -5 सीरियल में सभी 5 सीरियल स्टार प्लस के हैं। जो यह बताता है कि स्टार प्लस
के सीरियल दर्शकों में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी कि स्टार
प्लस की पीआर टीम सहित अन्य टीम भी अच्छे से काम कर रही हैं। बार्क की 9 वें
सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार टॉप 3 में तो अनुपमा,
गुम हैं किसी के प्यार में और इमली हैं ही। साथ ही चौथे और पांचवें पायदान पर भी
स्टार प्लस के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘साथ निभाना साथिया-2’
पहुँच गए हैं। इससे इस बार टॉप 5 में कलर्स, ज़ी टीवी, सोनी और सब टीवी का कोई भी सीरियल अपनी जगह बनाने में असफल रहा है।