किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को बढ़ाने के लिए जितना काम मोदी जी ने किया है, उतना कभी किसी और ने नहीं किया- नड्डा

 


- Punarvas News Desk

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 28 फरवरी रविवार को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में पार्टी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पार्टी के प्रयागराज महानगर कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यालय को पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र बताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, सह-प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल एवं कई अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम, भगवान् श्रीकृष्ण और कशी विश्वनाथ की धरती उत्तर प्रदेश को शत-शत नमन करते हुए श्री नड्डा ने इसे संत रविदास सहित अनगिनत महान ऋषि-मुनियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बताया।


राष्ट्रीय
अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए देश के कोने-कोने में पार्टी के विस्तार हेतु देश के हर जिले में अपना पार्टी कार्यालय होने की इच्छा व्यक्त की थी। जब उन्होंने इस लक्ष्य को संगठन के सामने रखा तो तब के पार्टी अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश में लगभग सभी जिलों में 700 कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया। आज मुझे कहते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है कि देश में केंद्रीय कार्यालय सहित अब तक लगभग 400 कार्यालय बन गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के 80 कार्यालयों का निर्माण होना था जिसमें से 51 कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया था। आज काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयागराज महानगर कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही प्रदेश में 53 कार्यालय बन कर तैयार हैं और इसी वर्ष अक्टूबर माह तक सभी 80 कार्यालय बन कर तैयार हो जायेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व को निखारने का केंद्र होते हैं। कार्यालय हार्डवेयर और कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर होते हैं। मुझे विश्वास है कि ये कार्यालय पार्टी की नींव को प्रदेश में और मजबूत करने में सहायक होंगे। किसी भी पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय। मैं आज इन दोनों कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।

जे पी नड्डा ने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने में और देश को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए यदि कोई पार्टी कटिबद्ध होकर काम कर रही है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही है। बाकी सारी राष्ट्रीय पार्टियां, क्षेत्रीय पार्टियां बन कर रह गई है। देश भर की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां आज परिवार की पार्टी बन कर रह गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी ही परिवार है। उन्होंने कहा कि हम सदैव अपने सिद्धांतों पर और अपनी विचारधारा पर अटल रहे और यही कारण है कि आज आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हमने मुश्किलों को चुनौतियों के तौर पर लिया और उस पर विजय पाई। जब दूसरे राजनीतिक दल हमारा मजाक उड़ाया करते थे, तब भी हम अपनी विचारधारा के प्रति कटिबद्ध थे क्योंकि देश को आगे बढ़ाना और गरीबों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना हमारा एकमात्र लक्ष्य था। हम सत्ता की राजनीति के लिए नहीं बने हैं। सत्ता हमारा लक्ष्य नहीं है। हमारे लिए सत्ता देश की तस्वीर और तकदीर बदलने और देश को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करने का एक माध्यम है।

श्री नड्डा ने कहा कि ''80 के दशक में लोग हमसे हमारा इकॉनोमी मॉडल पूछा करते थे। उस समय हम गर्व से एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत की बात करते थे जो हमारे मनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने प्रतिपादित किया था। इसके बाद से लेकर अब तक हमारी पार्टी की सभी सरकारों के लिए ये सिद्धांत मूलमंत्र रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने  अंत्योदय को अपनी योजनाओं का केंद्र बनाते हुएसबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के सिद्धांत को सरकार की कार्यसंस्कृति का आधार बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के लिए समर्पित सरकार होगी और विगत छः वर्षों में उन्होंने इसे चरितार्थ कर दिखाया है। चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, उजाला योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, अटल पेशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा कवच की योजनायें - ये सभी आम नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए ही बनाए गए हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य रहा है - समाज में पीछे छूट गए लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें आगे बढ़ाना।"


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार मोदी सरकार की हर कल्याणकारी योजना को जमीन पर उतारा है। सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश काफी आगे है। आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि योजना को काफी अच्छे तरीके से उत्तर प्रदेश ने आत्मसात किया है। आयुष्मान भारत के तहत अब तक देश के लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को लाभ मिला है। इस पर अब तक लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने एक हजार दिनों में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित 18 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाई। सौभाग्य योजना के तहत अब तक ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 70 लाख घरों में बिजली पहुंची है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए जिसमें से 2.61 लाख इज्जत घर अकेले उत्तर प्रदेश में बने। यह महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के 8 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में केवल देश का आगे बढ़ कर नेतृत्व किया बल्कि उन्होंने दुनिया को आगे बढ़ने की राह भी दिखाई है। कोरोना संक्रमण के शुरूआती चरणों में जब दुनिया के शक्तिशाली देश भी फैसला नहीं ले पा रहे थे कि मानवता को बचाने की लड़ाई लड़ी जाय या फिर आर्थिक विकास पर फोकस किया जाय। उन देशों में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होने के बावजूद उनका सिस्टम चरमरा गया था और वे असहाय महसूस कर रहे थे। इस दौरान हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानवता को बचाने के लिए कोरोना से लड़ाई लड़ने का एलान किया और समय पर लॉकडाउन का निर्णय लेते हुए 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। लॉकडाउन की शुरुआत में जहाँ देश में एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था, वहीं आज 2,000 से अधिक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स हैं। इसी तरह आज लगभग ढाई हजार टेस्टिंग लैब्स हैं और हमारी टेस्टिंग क्षमता रोजाना औसतन लगभग 11 लाख से अधिक है जबकि शुरुआत में हमारी क्षमता महज 1,500 टेस्टिंग प्रतिदिन की ही थी। लॉकडाउन की शुरुआत में जहां हम पीपीई किट, फेस मास्क और वेंटिलेटर के लिए आयात पर निर्भर थे, वहीं आज हम इसका निर्णय कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज प्रतिदिन चार लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादन हो रहा है, हजारों वेंटिलेटर्स का उत्पादन हो रहा है।

कोविड मैनेजमेंट पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही समय पर सही और साहसिक निर्णय लेते हुए केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से देश के हर वर्ग को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा देने की मुहिम की भी शुरुआत की।  प्रधानमंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये केवल अर्थव्यवस्था को नई गति दी बल्कि देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों के सशक्तिकरण का कदम भी उठाया। संक्रमण काल में देश के साढ़े आठ करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की तीन किस्तें दी गई। एक लाख करोड़ रुपये की एग्रिकल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजना शुरू की गई है। लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में पांच-पांच सौ रुपये की तीन किस्तें अर्थात् प्रत्येक को 1,500 रुपये, तीन करोड़ दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजर्गों को हजार-हजार रुपये और उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलिंडर की मदद दी। प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन से राहत देने के उद्देश्य से दिवाली-छठ यानी नवंबर माह तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु तीन लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "अब प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर अभियान और वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है। मुझे खुशी है कि योगी आदित्यनाथ नेवन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' का अभियान शुरू किया है जो आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। हमें आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाना है। किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को बढ़ाने के लिए जितना काम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है, उतना किसी भी अन्य पार्टियों की सरकार ने कभी भी नहीं किया। एक ओर प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के सभी किसानों को कृषि के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में मदद दी तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, -नाम आदि योजनाओं से उनकी आय को बढ़ाने के सार्थक प्रयास किये।"

जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये काशी क्षेत्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि एक ओर उन्हें बाबा विश्वनाथ का सान्निध्य मिल रहा है तो दूसरी ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक कर्मयोगी जन-प्रतिनिधि मिला है। निश्चित रूप से ये कार्यालय पार्टी की मजबूती और विस्तार में बड़ी भूमिका निभायेंगे।