प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगवायी कोरोना वैक्‍सीन


- Puanarvas News Desk

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 1 मार्च को नई दिल्‍ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स), में कोविड-19 वैक्‍सीन की पहली खुराक लगवाली है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने आज एम्‍स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। यह उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए बहुत तेजी से काम किया है। मैं वैक्‍सीन लेने के सभी पात्र व्‍यक्तियों से वैक्सीन लेने का अनुरोध करता हूं। आइए, हम मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्‍त बनाएं।’’


आज 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगने का महा अभियान शुरू हो गया है। क्यूंकी प्रधानमंत्री भी एक वरिष्ठ नागरिक है और अपनी बारी आने के पहले दिन ही उन्होने टीका लगवा विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दे दिया है।