सैमसंग ने गैलेक्सी A32 को इन खास फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा

भारतीय उपभोक्ता दुनिया में सबसे पहले गैलेक्सी A32 पाने वालों में शामिल  

कृतार्थ सरदाना

भारत में सबसे भरोसेमंद मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपनी मशहूर गैलेक्सी ऐ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन A32 लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A32 में 64 मेगा पिक्सल क्वाड कैमरा, ब्राउज़िंग और गेमिंग के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी स्क्रीन सुपर एमोलेड डिस्प्ले और कई अन्य फीचर मौजूद हैं। A32 की कीमत 21 हज़ार 999 रुपये रखी है।  इसमें 6 जीबी की रैम है और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।  

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग प्रमुख और सीनियर डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा, “गैलेक्सी A सीरीज़ के साथ हर किसी तक शानदार इनोवेशन पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गैलेक्सी A32 इसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है और यह सभी तक नई पीढ़ी की टेक्नोलॉजी पहुंचाकर हमारे मिड-रेंज के पोर्टफोलियो को मज़बूत करेगा। एक हरफनमौला, अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ 64 मेगा पिक्सल क्वाड कैमरा से लैस, लंबे समय तक चलने वाली 5000 mAh बैटरी के साथ रियल स्मूद 90Hz डिस्प्ले वाला गैलेक्सी A32 एक ऐसी पीढ़ी के लिए बेहतरीन चुनाव है जो एक साथ दूरी और गहराई दोनों मुट्ठी में करना चाहती है।

 


कैमरा- गैलेक्सी A32 में एक क्वाड कैमरा सेटअप है।  64 MP का मुख्य बैक कैमरा है, 8 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस में 123-डिग्री का व्यू लिया जा सकता है। 5MP का मैक्रो लेंस नज़दीकी शॉट के लिए और 5 MP का डेप्थ कैमरा लाइव फोकस मोड के लिए। इनके अलावा 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हाइपरलैप्स, नाइट मोड, स्लो-मोशन, पैनोरमा और प्रो मोड- जैसे सभी कैमरे के फीचर्स को यह सपोर्ट करता है। 

स्क्रीन- कंपनी अनुसार गैलेक्सी A32 की स्क्रीन का डिस्प्ले उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो मोबाइल में बेहतरीन कंटेंट देख उसमें डूबे रहना चाहते है। 6.4 इंच की फुल एचडी स्क्रीन से सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। कंपनी अनुसार इसकी इनफिनिटी-U स्क्रीन पर आसानी से स्क्रॉल करने और गेमिंग के लिए 90 Hz के उच्च रिफ्रेश रेट मिलता है। इसका डिस्प्ले 800 निट्स तक के अधिकतम ब्राइटनेस पर काम कर सकता है, जिसके कारण इसमें तेज धूप में भी साफ दृश्य देखे जा सकते हैं। गेम खेलते वक्त या वेब सीरीज़ देखते हुए,किसी भी हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, से यह एक सिनेमाई दृश्य अनुभव करा देता है।

बैटरी- सभी को बड़ी और लंबी चलने वाली बैटरी वाले फोन लुभाते है।  A32 फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है, कंपनी अनुसार यह 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 93 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक और 19 घंटे तक इंटरनेट इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है। गैलेक्सी A32 में एडैप्टिव पावर मैनेजमेंट की सुविधा भी है जो आपके मोबाइल के इस्तेमाल की आदतों को पहचान कर उनके लिहाज से बैटरी के समय को अधिकतम स्तर पर ले जाता है। गैलेक्सी A32 के साथ 15 वॉट एडैप्टिव फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।

 


परफॉर्मेंस- गैलेक्सी A32 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट गेम बूस्टर सॉफ्टवेयर मौजूद है जो गेमिंग के प्रदर्शन की निगरानी करता है और बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिहाज़ से बैटरी लाइफ, डिवाइस का तापमान और मेमोरी के इस्तेमाल को अपने-आप व्यवस्थित कर देता है। गैलेक्सी A32 एंड्रॉयड 11 और वन UI 3.1 को सपोर्ट करता है यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और सैमसंग के नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म फीचर से भी लेस है जो डाटा को सुरक्षित रखता है।

आल्टZलाइफ- सैमसंग ने गैलेक्सी A32 में आल्टज़ेडलाइफ जैसा फीचर दिया है जो इस स्मार्टफोन की निजता के स्तर को बढ़ाता है। यूज़र्स इसकी मदद से पावर बटन पर डबल क्लिक करने मात्र से आसानी से नॉर्मल और प्राइवेट मोड (सिक्योर फोल्डर) में आ-जा सकते हैं। ऑन-डिवाइस AI फंक्शन भी प्राइवेट कंटेंट को सिक्योर फोल्डर में डालने के लिए सलाह देता है।

 यह फोन चार रंगों में काले, सफ़ेद, नीले और वॉयलेट रंगों में उपलब्ध है।