- कृतार्थ सरदाना
एंड टीवी के मशहूर सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ ने जहां हाल ही में अपने प्रसारण
के 6 साल पूरे किए हैं। वहाँ अब इस सीरियल के 1500 एपिसोड भी हो गए हैं। अपनी इस
सफलता और उपलब्धि पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ के कलाकारों ने शूटिंग के दौरान सेट पर केक काटकार जश्न मनाया। जिसमें
अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे, तिवारी जी यानि रोहिताश्व
गौड़ और विभूति यानि आसिफ शेख सहित कुछ और कलाकार भी मौजूद थे। सभी खुश थे लेकिन
शुभांगी तो सबसे ज्यादा खुश नज़र आ रही थीं। देखा जाये तो एंड टीवी का यह एक ही
सीरियल है जो सबसे ज्यादा चल रहा है। इससे यह एंड टीवी का ब्रांड सीरियल भी है तो
ड्राइव सीरियल भी।