एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए


- कृतार्थ सरदाना  

जानी मानी दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में अपनी डब्लू सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन्‍स भारत में लॉन्च किए है । इन स्‍मार्टफोन्‍स में W41 (डब्लू 41), W41+ (डब्लू 41+) और W41 Pro (डब्लू 41प्रो) शामिल हैं। पिछले दिनों एलजी ने K42 (के-42) को भी क्वाड कैमरा सेट अप यानी 4 बैक कैमरे के साथ बाज़ार में उतारा था. और अब डब्लू 41 के सभी स्मार्टफोन्स भी 48 मेगा पिक्सेल के बैक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ ही लॉन्च हुए है डब्लू 41 स्मार्टफोन की कीमत 13 हज़ार 490 रुपये से शुरू होती है।

तीनों ही फोन में एक समान कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी लगी हुई है फर्क है तो रैम और मेमोरी का। डब्लू 41 में जहाँ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है तो वहीँ डब्लू 41+ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी और डब्लू 41प्रो में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। 

इसके अलावा तीनों फोन बड़े पंच होल इन डिस्प्ले के साथ आते हैं। कंपनी अनुसार 6.55 इंच की स्क्रीन पर 20:9 के स्क्रीन रेशियो वाले इन फोन्स को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे यूजर्स के सिनेमा देखने का मजा और बढ़ जाए। मजबूत बॉडी के साथ मिलने वाले इन W41 स्मार्टफोन्स का वजन 201 ग्राम है. स्मार्टफोन में 5000 मिली एम्पीयेर की बैटरी लगी हुई है



कंपनी अनुसार एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सारे एडवांस फीचर्स W41 स्मार्टफोन सीरिज में मौजूद है। इसके 8 मेगा पिक्सेल के फ्रंट कैमरा फोन से शानदार सेल्फी खींची जा सकती है।आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एआई की क्षमता के साथ यह फोन रियर क्वॉड सेटअप में मिलता है। इस फोन में 48 एमपी का मेन रियर कैमरा, 8 एमपी का सुपर वाइड एंगल, 5 एमपी के मैक्रो सेंसर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में यूजर्स को लुभाने वाले कई आकर्षक फीचर्स जैसे ड्यूल कैम बोकेह, हाई डायनैमिक रेंज (एचडीआर) और 12 लाइव फिल्टर्स मौजूद हैं, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद का फिल्टर चुनकर फोटो खींच सकता है।

तीनों ही स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहटर्ज वाला हीलियो जी35 ऑक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर लगा हुआ है, कंपनी अनुसार यह गेमिंग के लिए तो अच्छा है ही साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है।

फोन में एंड्राइड 10 मौजूद है फ़ास्ट चार्जिंग, क्विक फेस और फिंगर अनलॉक सेंसर के साथ गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है तीनों स्मार्टफोन्स मैजिक ब्लू और लेज़र ब्लू रंगों में उपलब्ध है


एलजी इंडिया में मोबाइल्स के बिजनेस हेड अद्वैत वैद्य ने इस मौके पर कहा उपभोक्ता क्रेंद्रित ब्रैंड होने के कारण एलजी अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है। लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनाए गए हमारे W41 रेंज के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों की कसौटी पर खरे उतरते हैं। स्मार्टफोन की लेटेस्ट रेंज सार्थक इनोवेशन के लिए एलजी की प्रतिबद्धता का साकार रूप है। इसी के चलते कंपनी यूजर्स को स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन प्रदान करती है, जिससे उनकी सभी जरूरतें पूरी होती है। मेक इन इंडिया के तहत किए गए प्रयासों से सामने आए नतीजे के तौर पर ये इनोवेटिव स्मार्टफोन बनाए गए हैं, जो आपको इसे अपना बनाने के लिए पूरी तरह मजबूर करते हैं”।  

एलजी ने इन नए स्मार्टफोंस में फीचर तो अच्छे दिए है, लेकिन अब देखना यह है कि एलजी अपने इन तीनों नए मोबाइल्स से बाज़ार में कितनी हलचल पैदा करते है