सैमसंग ने सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर्स की नई रेंज में दिये कई आकर्षक फीचर्स


- कृतार्थ सरदाना

सर्दियाँ अब जा रही है और गर्मी का मौसम आने को है। इसी मौसम को देखते हुए दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने रेफ्रीजरेटर्स की नयी रेंज लॉंच कर दी है। हालांकि कंपनी ने अभी सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर्स की रेंज की ही घोषणा की है।

सैमसंग ने सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर श्रेणी में डिजि-टच कूल 5 इन 1 के नाम से एक पूरी नयी रेंज लॉंच की है। ये नए रेफ्रिजरेटर आधुनिक डिजिटल टच टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं जिससे उपभोक्ता बिना अपने रेफ्रिजरेटर का दरवाज़ा खोले सिर्फ छूकर उसकी सेटिंग को नियंत्रित कर सकते हैं। इस तरह फ्रिज ठंडक बनाए रखते हुए बिजली बचाने में भी ग्राहकों की मदद करेंगे।

यह नयी रेफ्रिजरेटर की रेंज 17,990 रुपये की कीमत से शुरू होती है और चार नए फ्लोरल- डिलाइट, ब्लॉसम, मार्बल ह्वाइट और ट्विर्ल डिज़ाइन में उपलब्ध है। सभी डिज़ाइन इसे सुंदर और आकर्षक फ्रिज बनाते हैं। यह नयी रेंज सैमसंग के सभी शोरूम और डीलर्स के साथ ऑनलाइन बाज़ार में भी मिलेगी।   

सैमसंग ने अपनी इस डिजि-टच कूल 5 इन 1 टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी करा लिया है। कंपनी अनुसार फ्रिज में ज़्यादा जगह और सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही इसका डिज़ाइन तैयार किया गया है। खास बात यह भी है कि ग्राहकों को सीज़न के मुताबिक फ्रिज के तापमान में बदलाव करने की सुविधा और ज़रूरत पड़ने पर डी-फ्रॉस्ट करने की सुविधा सिर्फ एक टच से दी गई है।

अन्य 5 इन 1 फीचर्स में पावर कूल शामिल है, जो 53% तेज़ी से बर्फ जमाता है और 33% तेज़ी से ठंडा करता है। यदि कभी बिजली जाने से रेफ्रिजरेटर का तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाता है तो फ्रिज के टच पैनल पर ब्लैक आउट नोटिफिकेशन फीचर टिमटिमाती लाइट के ज़रिए इसकी सूचना देता है। इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर ऑटो एक्सप्रेस कूलिंग मोड पर स्विच होकर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाता है। रेफ्रिजरेटर में इको मोड का भी एक फीचर दिया गया है जो उपभोक्ता को सर्दियों में या जब बहुत ज़्यादा कूलिंग की आवश्यकता ना हो तब काम आएगा। तब फ्रिज के टच पैनल पर इको मोड का प्रयोग कर कंपनी अनुसार बिजली खपत में 28% तक बचत कर सकते हैं।

इनके अलावा सैमसंग अपने रेफ्रिजरेटर के दही जमाने वाले लोकप्रिय फीचर कर्ड मास्ट्रो को 2021 लाइन-अप की पूरी रेंज में उपलब्ध कराने जा रही है, जिसमें एंट्री लेवल की डायरेक्ट कूल रेंज से लेकर फ्रॉस्ट फ्री और साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं।

सैमसंग इंडिया के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, सिंगल डोर भारत में रेफ्रिजरेटर का सबसे बड़ा सेगमेंट है और इसे आगे बढ़ाने के लिए हम ऐसे इनोवेशन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की ज़िंदगियां बदल दे। हमारा नया डिजि-टच कूल 5 इन 1 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह अधिकतम सुविधा, भंडारण की जगह और बिजली की बचत जैसे आवश्यक फीचर्स से लेस है, जो हर उपभोक्ता अपने रेफ्रिजरेटर में चाहता है । भारतीय उपभोक्ताओं ने हमारे कर्ड मास्ट्रो रेंज पर जिस तरह अपना प्यार लुटाया है, उससे प्रभावित होकर अब यह यूनिक फीचर हम सभी क्षमताओं वाले सेगमेंट में ऑफर कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि 2021 में रेफ्रिजरेटरों का यह नया लाइन-अप इस श्रेणी में हमारी अगुआई को और मज़बूत करेगा।

कर्ड मास्ट्रो फीचर

सैमसंग का कर्ड मास्ट्रो फीचर एक ऐसा इनोवेशन है, जो किसी भी मौसम में दही जमाने का काम पूरी परिपक्वता अर्थात पेरफेक्शन से करता है।  

कंपनी अनुसार यह फ्रिज दही जमाने में साढ़े 6 से साढ़े 7 घंटे का समय लेता है। साढ़े 6 घंटे में नरम दही और साढ़े 7 घंटे में कड़क दही बन के तैयार हो जाती है। कर्ड मास्ट्रो का इस्तेमाल करने के लिए पहले दूध को उबाल कर उसे ठंडा कर लेना होता है और फिर उसमें थोड़ा सा दही (जोरन) डाल दिया जाता है। इसके बाद दही जमने की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया – किण्वन (फर्मेंटेशन) को कर्ड मास्ट्रो अंजाम देता है। यह न केवल दही को फर्मेंट करता है, बल्कि उसे जमा भी करता है।

अन्य फीचर्स

सैमसंग ने दो क्षमताओं में डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर बाज़ार में उतारे हैं। इनमें 198 लीटर और 225 लीटर की क्षमता वाले मॉडल है। इसमें भी 225 लीटर वाले मॉडल का ग्राहकों के सामने एक नया विकल्प है। इस नयी सीरीज़ में पहले के समान ही कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी और पूरे फ्रिज पर एक साल की वारंटी उपलब्ध होगी। साथ ही स्टेबिलाइजर फ्री ऑपरेशन यानि बिना स्टेबिलाइजर के फ्रिज का काम करना और डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध होगी।

इसमें अतिरिक्त 1.5 लीटर क्षमता के साथ एक अपग्रेडेड सब्ज़ी बॉक्स और बॉटल गार्ड के साथ नया फ्रेशमैक्स भी है।

वर्तमान में डबल डोर और साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स के लुभावने फीचर्स को देखते हुए लगता था कि कंपनियाँ सिंगल डोर में ध्यान कम दे रही है। लेकिन सैमसंग ने अपनी सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर्स की नयी रेंज में स्मार्ट और प्रीमियम रेंज के फीचर्स लॉंच कर इस श्रेणी को भी आकर्षक बना दिया है। अब देखना यह है कि बाज़ार में सैमसंग अपनी इस नयी डिजि-टच कूल 5 इन1 रेंज से अपनी प्रतिद्वंदी एलजी को कितना प्रभावित करती है।