- कृतार्थ सरदाना
चीनी कंपनियों के मुकाबले के लिए सैमसंग लगातार अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करते रहती है. अब सैमसंग एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. इस नए फोन का नाम है एम 02. हाल ही में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के सपोर्ट सेक्शन में भी इस फोन को देखा गया है और इसे देख कयास लगाए जा रहें है कि कंपनी इस सस्ते स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है.
क्या होगा सैमसंग एम 02 में ?
सैमसंग एम 02 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी की रैम हो सकती
है. सूत्रों के अनुसार एम 01 और एम 01एस के समान ही एम 02 भी डुअल कैमरा वाला फोन
होगा. खबर है कि फोन में स्नैपड्रेगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है और फोन
एंड्राइड 10 पर चलेगा. इसके अलावा बैटरी भी कम से कम 4 हज़ार एमएएच की होगी.