श्री गुरु तेग बहादुर जी की असीम कृपा से प्रेरित हूं- नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा रकाबजंग का दौरा किया, गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनाएंगे- मोदी 

- Punarvas News Desk

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 20 दिसंबर को नई दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज का दौरा किया और गुरु तेग बहादुर जी को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया "आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मैंने स्‍वयं को अत्‍यधिक धन्य महसूस किया। दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेग बहादुर जी की असीम कृपा से प्रेरित हूं।

यह गुरु साहिब जी की विशेष कृपा है कि हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को हम ऐतिहासिक रूप से मनाते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपनाएं।” 



दर्शन करने के बाद गुरूद्वारे के परिसर में प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने की लोगों में होड़ सी मच गई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अचानक गुरूद्वारे का दौरा किया