एलजी की नई ब्रांड फिल्म कुणाल कपूर संग


- कृतार्थ सरदाना 

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी नई ब्रांड फिल्म ‘लाइफ इज़ गुड व्हेन वी बेटर इट’ रिलीज़ की है. इस फिल्‍म में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर को लिया गया है. फिल्म 1 मिनट 20 सेकेंड की है. फिल्म परफेक्‍शन से परे हासिल करने और नये मापदंड स्थापित करने की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को दर्शाती है.

यह फिल्म दिखाती है कि युवा पीढ़ी एलजी के स्मार्ट उत्पादों का प्रयोग कर किस तरह अपने सपनों को साकार कर रही है, साथ ही एलजी की स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लेस उत्पाद उनके जीवन को किस तरह अच्छे से बेहतर बनाते जा रहें है.

फिल्म पेंटर (कलाकार), कत्थक डांसर, गेमर्स को दिखाती है जो न केवल अपने काम में परफेक्शन चाहते हैं बल्कि नये मापदंड हासिल करने के लिये उसके पार भी चले जाते हैं और जो भी करते हैं वह बिना रुके करते रहते हैं.

इस फिल्म में मुख्‍य नायक कुणाल कपूर एलजी के उत्पादों के साथ दिखाते हैं कि यह युवा पीढ़ी कैसे एलजी ब्राण्ड और उसकी नई टेक्नोलॉजी से लेस उत्पादों के प्रति आकर्षित हो रहीं है. इसमें एलजी के नए और प्रीमियम श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद दिखाए गए है जिनमें स्मार्ट टेलीविजन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज शामिल हैं जो दिखाते हैं कि एलजी के उत्पाद घरों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं. साथ ही एलजी के उत्पाद उपभोक्ताओं के जीवन में कैसे खुशियां ला रहे हैं.

नई ब्राण्ड फिल्म के बारे में एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी यंग लाक किम ने कहा ‘‘एक उपभोक्ता-केन्द्रित ब्राण्ड के तौर पर एलजी ने हमेशा नवीनतम टेक्नोलॉजी प्रदान करने का प्रयास किया है, जो युवा पीढ़ी और परिवारों को सबसे उन्नत और समृद्ध अनुभव देती है. हमारी नई ब्राण्ड फिल्म कुछ नया करने और अपने ग्राहकों को हर दिन बेहतर गुणवत्ता का जीवन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है.’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इस ब्राण्ड फिल्म के साथ, हमारा लक्ष्य एलजी जैसे ब्राण्ड्स की जनरेशन जेड के जीवन में भूमिका बताकर उनके साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाना और उनसे घुलना-मिलना है. और हमारे साथ मिलकर वे खुद के लिये नये मापदंड स्थापित कर अपने सपनों को कैसे पूरा करते हैं. हमें यकीन है कि हमारी नई पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और वह आज के युवाओं को कभी न रुकने वाला बनने और कल्पना से परे की संपूर्णता के लिये हमेशा कोशिश करने की प्रेरणा देगी.’

एलजी की यह नई फिल्म पूरी तरह अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है और फिल्म में एलजी के प्रीमियम श्रेणी के उत्पादों का प्रचार किया गया है. जाहिर है इस फिल्म के जरिये कंपनी अपने हाई एंड उत्पादों की बिक्री में वृद्धि लाना चाहती है.