हिरानी की फिल्म के लिए कुछ भी छोड़ दूंगा- सानंद वर्मा

 


- कृतार्थ सरदाना 

एंड टीवी के सीरियल भाबीजी घर पर हैं से सक्सेना जी के रूप में मशहूर हुए अभिनेता सानंद वर्मा सीरियल के साथ फिल्मों और वेब सीरीज से भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहें है। फिल्म छिछोरे और वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के ज़रिए अभिनेता सानंद वर्मा मनोरंजन के तीनों माध्यमों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि वह टीवी पर वर्तमान में दिखाये जा रहे कंटेंट से खुश नहीं हैं। सानंद बताते हैं कि वह 'द कपिल शर्मा शो', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'भाबीजी घर पर हैं' जैसे शो देखना पसंद करते हैं लेकिन चैनल वालों को अच्छे कंटेंट पर काम करना चाहिए। बातचीत में सानंद कहते हैं कि उन्हें टीवी या वेब से ज्यादा मजा फिल्म करने में आता है। वेब या टीवी के साथ फिल्म की कोई तुलना नहीं है। जहां वेब सीरीज एक कलाकार को स्वतंत्रता देती है तो टीवी सीरियल करने का भी एक अलग शानदार अनुभव होता है। लेकिन अगर किसी दिन निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी कोई फिल्म में मुझे लेंगे तो मैं उनकी फिल्म के लिए कुछ भी छोड़ दूंगा।