- कृतार्थ सरदाना
बॉलीवुड अभिनेत्री
सुष्मिता सेन ने पहले मिस यूनिवर्स बनकर और फिर फिल्मों में अभिनय से अपना एक
मुकाम हासिल किया है। पिछले दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार में आई वेब सीरिज ‘आर्या’ से भी सुष्मिता सेन चर्चा में रहीं। अब एक
बार सुष्मिता सेन फिर से चर्चा में है, इस बार कारण है उनका
एक नए सीरियल से जुड़ना।
स्टार भारत अपने यहाँ एक नया सीरियल ‘दुर्गा’ 14 दिसंबर से रात साढ़े 8 बजे शुरू करने जा
रहा है। सुष्मिता सेन इस सीरियल से एक कथावाचक के रूप में जुड़ने जा रहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार सुष्मिता को सीरियल की कहानी भी पसंद आई और माँ दुर्गा की भक्त
होने के कारण भी वह इस प्रस्ताव को मना नहीं कर पाईं। इसलिए अब सुष्मिता सेन को ‘दुर्गा’ सीरियल में कथावाचक के रूप में अपनी आवाज़
देते सुना जा सकेगा। सीरियल में माँ दुर्गा के किरदार के लिए अभिनेत्री चाहत पांडे
को चुना गया है। जबकि अभिनेता अविनाश मिश्रा को नायक के किरदार के लिए। इसने अलावा
अभिनेत्री रक्षन्दा खान भी इस धारावाहिक से वापसी करने जा रहीं हैं। यह सीरियल माँ
शेरावाली भक्त रूपम की कहानी है जिसे माँ
दुर्गा सभी बुरी ताकतों से बचाती हैं।