- कृतार्थ सरदाना
पिछले दिनों एलजी ने पहले
जी 8 फिर वेल्वेट और विंग जैसे अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफोन से बाज़ार में फिर अपनी एक
अलग पहचान बना ली है। एलजी ने हाल ही में अपनी ‘डब्लू
सीरीज’ के तीन स्मार्टफोन डब्लू 11,
डब्लू 31 और डब्लू 31 प्लस लॉंच किए हैं। और अब कंपनी अपनी ‘के
सीरीज’ को फिर बाज़ार में उतारने की तैयारी में जुट गयी है।
एलजी जल्द ही ‘के सीरीज’ के 2 नए फोन
के- 42 और के- 52 को लॉंच करेगी। हालांकि ये दोनों फोन विदेशों में पहले ही लॉंच हो
गए है लेकिन अब भारत में ये अगले साल के शुरू में लॉंच हो सकते है।
के- 42 में 6.6 इंच का एच
डी प्लस डिस्प्ले होगा। फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी 22 प्रोसेसर लगा हुआ होगा। 3
जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन में क्वाड कैमरा होगा जिसमे
13 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा तो वही 5 मेगा पिक्सेल का वाइड, 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ और 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमरा होगा। साथ ही
8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा पंच होल स्क्रीन के साथ लगा हुआ होगा। फोन टाइप सी
चार्जर के साथ आएगा और बैटरी 4000 एमएएच की होगी।
के- 52 में 6.6 इंच का एच
डी प्लस फुल विजन डिस्प्ले होगा। फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी 35 प्रोसेसर होगा।
फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। यह भी क्वाड कैमरा वाला फोन
होगा जिसमे 48 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा तो वही 5 मेगा पिक्सेल का वाइड, 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ और 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमरा होगा। इसमें
13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा पंच होल के साथ होगा। फोन में बैटरी भी 4000 एमएएच
की होगी और चार्जर भी टाइप सी यानि फास्ट चार्जिंग वाला।
दोनों ही फोन एंड्राइड 10
पर चलेंगे और फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ेस अनलॉक जैसे फीचर भी मौजूद
होंगे। इसके अलावा कुछ अन्य खास फीचर भी दोनों फोन में हो सकते हैं जो फोन की लॉंचिंग
के बाद ही पता चलेंगे।