कपिल शर्मा में ‘हम लोग’ की याद


एक लंबे समय से कोरोना के चलते नयी फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। जिससे कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जो फिल्म सितारे आते थे, वे अब नहीं आते। इससे कपिल शर्मा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है कि आखिर अब इस शो में किन सेलेब्रिटी को बुलाया जाये। क्योंकि यह शो शुरू से कपिल और उनकी टीम की कॉमेडी के साथ शो में आने वाली सेलेब्रिटी के लिए चर्चा में रहा है। इसलिए अब इसमें कभी सोनू सूद तो कभी रामायण और महाभारत जैसे पुराने सुपर हिट सीरियल के कलाकारों को बुलाकर काम चलाया जा रहा है। हालांकि इन पुराने कलाकारों को भी दर्शक अच्छा खासा पसंद कर रहे हैं। उसी कड़ी में इस वीकेंड में 3 अक्तूबर को एक और पुराने सीरियल ‘हम लोग’ के कुछ कलाकार आ रहे हैं। ‘हम लोग’ देश का पहला नेशनल नेटवर्क सीरियल है। जब दूरदर्शन ने 7 जुलाई 1984 को इसका प्रसारण शुरू किया तो इसे इतनी लोकप्रियता मिली कि देश में नियमित रूप से सीरियल प्रसारण का सिलीसिला शुरू हो गया। लेखक मनोहर श्याम जोशी और निर्देशक पी कुमार वासुदेव के ‘हम लोग’ को देखने के लिए दर्शक ऐसे दीवाने  थे कि उन्हें शादी समारोह में भी जाना होता तो वे पहले ‘हम लोग’ देखते थे। उसके बाद ही किसी समारोह में जाते थे। हालांकि यह दुर्भाग्य है कि ‘हम लोग’ के दो चार एपिसोड को छोड़कर इसके अधिकांश एपिसोड आज उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन जिन्होंने इस सीरियल को देखा है, वे इसके लल्लू, उसा रानी, बड्की, मझली, छुटकी, नन्हें, भागवंती और दादा जी जैसे किरदारों को आज भी याद रखे हुए हैं। इस हफ्ते कपिल शर्मा शो मेँ बड़की यानी सीमा भार्गव, लल्लू यानि राजेश पुरी और मझली यानी दिव्या सेठ के साथ मनोज पाहवा भी इस शो मेँ आकर पुराने दिनों की अपनी यादें साझा करेंगे।