टीवी शो में दिखने लगे हैं लॉकडाउन के रंग


कोरोना के चलते लंबे लॉकडाउन का असर अब लगभग सभी टीवी शो में दिखने लगा है। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले जिस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं। उससे सीरियल निर्माता चिंता में भी हैं। आए दिन कहीं न कहीं से किसी कलाकार को कोरोना होने की खबर मिल जाती है। कुछ कलाकार तो अभी भी शूटिंग के लिए सेट पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। फिर भी निर्माताओं ने अपनी शूटिंग जारी रखी हुई है। जबकि एक सीरियल तो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ के नाम से स्टार प्लस पर लॉंच हो गया है। जिसे सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे का प्रसारण समय दिया गया है। हाल ही में इस सीरियल की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री प्राची तेहलान ने पहुँचकर इसके कलाकारों को बधाई दी। प्राची का ‘लॉकडाउन’ के कलाकारों को बधाई देने के दो खास कारण हैं। एक तो इस लिए कि प्राची ने पिछले महीने ही लॉकडाउन के दौरान ही शादी की है। दूसरा इसलिए भी की बास्केटबॉल की मशहूर खिलाड़ी प्राची स्टार प्लस के लिए ‘दीया और बाती हम’ के साथ सीरियल ‘इक्यावन’ भी कर चुकी है। प्राची कहती है-“लॉकडाउन ने प्यार को तलाशने का नज़रिया भी प्रभावित हुआ है। लेकिन मैं इस अवधि को अवसर बनाते हुए खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मैंने लॉकडाउन में शादी करके अपनी ज़िंदगी के नए सफर की शुरुआत की। इसलिए मैं मोहित मालिक और सना सैय्यद को यहाँ बधाई देने पहुंची हूँ क्योंकि वे भी अपने इस सीरियल में लॉकडाउन के दौरान शादी करने की योजना बना रहे हैं।“ सीरियल में एक आधुनिक फैशन डिजाइनर और एक देसी बैंकर की कहानी है। एक दूसरे से पूरी तरह अलग इन लव बर्ड्स’ की सीरियल में एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।