तारक मेहता सीरियल के 3 हज़ार एपिसोड


- प्रदीप सरदाना


   वरिष्ठ पत्रकार एवं फ़िल्म टीवी समीक्षक 


देश के सर्वाधिक लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में 3 हज़ार एपिसोड पूरा करके, सफलता का एक और अध्याय लिख दिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे खास बात यह है कि यह सीरियल इन दिनों विश्व में चल रहे तमाम फैमिली कॉमेडी सीरियल में सबसे लंबा सीरियल बन चुका है। फिर यह भी कि टीआरपी के मामले में भी यह अकेला ऐसा कॉमेडी सीरियल है जो लगातार टॉप 10 और अधिकतर टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। तारक मेहता की एक अच्छी बात यह है कि कॉमेडी के साथ यह सीरियल जन जागरूकता और सामाजिक संदेश भी दर्शकों को देता रहता है। इस सीरियल का प्रसारण 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर शुरू हुआ था।


हाल ही में इसने अपने प्रसारण के 13 वें वर्ष में भी प्रवेश किया है। अपने प्रसारण के इतने लंबे समय में पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते ही कुछ महीनों के लिए इसके नए एपिसोड का प्रसारण रुका था। अन्यथा उससे पहले यह बिना अवरोध लगातार प्रसारित होता रहा है। जिसके चलते इसके सबसे अहम पात्र जेठा लाल, दया, तारक, अंजली, सोढ़ी, भीड़े, माधवी, बबीता, डॉ हाथी, कोमल, टप्पू, बाघा और पोपट लाल आदि कितने ही चरित्र घर घर में लोकप्रिय हो चुके हैं। गत 24 सितम्बर को इसके 3 हज़ार एपिसोड पूरे होने के बाद जेठा लाल की भूमिका कर रहे दिलीप जोशी ने कहा- “दर्शकों के असीम प्यार के चलते ही तारक मेहता नित नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।" उधर सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी कहते हैं-‘’इस सफलता लोकप्रियता पर जो खुशी महसूस रही है,उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।“