सुर्खियों में है माँ-बेटे की जोड़ी


हमारी फिल्मों में काम करने वाले बहुत से कलाकारों की जोड़ियाँ काफी मशहूर रही हैं। जैसे अमिताभ-रेखा, धर्मेन्द्र –हेमामालिनी, दिलीप कुमार-मधुबाला, शाहरुख खान-काजोल। सिर्फ इतना ही नहीं दोस्ती के रूप में जय-वीरू की जोड़ी या अन्य कई सम्बन्धों को लेकर भी जोड़ियाँ मशहूर होती रही हैं। इधत टीवी भी अपनी कुछ जोड़ियों के लिए मशहूर हो रहा है। किसी समय कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी मशहूर थी तो कृष्णा अभिषेक और भारती की जोड़ी भी कोई कम मशहूर नहीं। लेकिन इन दिनों टीवी पर माँ-बेटे की एक जोड़ी भी सुर्खियां बटोर रही है। दंगल चैनल पर शाम 7 बजे के समय में एक सीरियल आ रहा है- ए मेरे हमसफर’। जिसमें पुत्र वेद कोठारी की भूमिका नमिश तनेजा    और माँ प्रतिमा देवी की भूमिका में नीलू वाघेला हैं। ये दोनों कलाकार इससे पहले एक सीरियल ‘मैं मायके चली जाऊँगी...’ में सास और दामाद का किरदार भी कर चुके हैं। जिसमें दोनों को अच्छी ख़ासी लोकप्रियता मिली थी। नमिश कहते हैं- “मुझे बहुत खुशी है कि दर्शकों ने एक बार फिर हमारी जोड़ी को सराहा है। माँ-बेटे के रूप में हम दोनों की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि हमको रोजाना कितनी ही प्रतिक्रियाएँ लगातार मिल रही हैं। यहाँ तक शूटिंग के समय सेट पर भी सभी हमारी ऑन स्क्रीन माँ-बेटे की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थकते। यह निश्चय ही गौरव की बात है कि माँ-बेटे की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी सभी को लुभा रही है।