सन 1972 में एक फिल्म आई थी –‘रामपुर का लक्ष्मण’। निर्देशक मनमोहन देसाई की इस फिल्म में रणधीर कपूर और रेखा पर फिल्माया एक गीत सभी को आज भी याद होगा। ‘गुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम, पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ मैं उसका नाम’। यह गीत इतना मशहूर हुआ था कि आज तक उसकी लोकप्रियता कायम है। अब लता मंगेशकर, किशोर कुमार के गाये और आरडी बर्मन के संगीतबद्द किए इस गीत के मुखड़े पर एक सीरियल शुरू होने जा रहा है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ नाम का यह सीरियल स्टार प्लस पर 5 अक्तूबर से शुरू होगा। निर्माता राजेश राम सिंह के इस सीरियल में नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, किशोरी शहाणे, मिलिंद पाठक, शैलेश दातार, और संजय नार्वेकर प्रमुख भूमिका में हैं। यह सीरियल असल में एक मशहूर बांग्ला सीरियल ‘कुसुम डोला’ का रिमेक है। जिसकी कहानी त्रिकोण प्रेम को लेकर है। जिसमें दिखाया है कि आईपीएस अधिकारी विराट चौहान एक लड़की ऐश्वर्या से प्रेम करता है। लेकिन अपनी ड्यूटी के दौरान वह कुछ ऐसी परिस्थितियों में पहुँच जाता है, जहां उसे एक शहीद की बेटी सई से शादी करनी पड़ती है।
स्टार प्लस पर 5 अक्तूबर से ‘गुम है किसी के प्यार में’