‘साथ निभाना साथिया’ की वापसी


साथ निभाना साथिया स्टार प्लस का एक ऐसा सीरियल रहा है जिसने सात वर्ष तक लगातार काफी लोकप्रियता और ऊंची टीआरपी पायी। सन 2010 में शुरू हुए इस सीरियल को 2017 में जब बंद किया गया तो कुछ दर्शकों को इससे निराशा हुयी थी। लेकिन अब स्टार प्लस अपने इस पुराने हिट शो की वापसी करने जा रहा है। इसका यह दूसरा सीजन जल्द शुरू होगा। सीरियल की निर्मात्री रश्मि शर्मा कहती हैं- तीन साल पहले बंद होने के बावजूद यह सीरियल मेरे दिमाग में लगातार चलता रहा। हम सोच रहे थे कि इसे फिर से कहाँ से और कैसे ऐसे शुरू करे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने से हमको समय मिला तो इसकी आगे की कहानी पर हमने काम किया। तो कहानी मिल गयी। अब इसका टीजर लॉंच किया गया तो इसे काफी पसंद किया गया। ‘साथ निभाना साथिया’ में सीरियल में कोकिला और गोपी जैसे चरित्र पहले की तरह होंगे क्योंकि ‘साथिया’ मोदी परिवार के बिना नहीं लौट सकता। लेकिन इसमें कुछ नए किरदार के साथ स्टोरी में कुछ ट्विस्ट भी दिखाया जाएगा।‘’ यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार भी दर्शक इसे पहले जितना पसंद करते हैं या नहीं.