रतन राजपूत बनी संतोषी


इधर रतन राजपूत ने भी सेटबैक का जवाब अपनी कमबैक से दिया है। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में रतन राजपूत बिहार के एक गाँव में फंस गयी थ। जहां बहुत सी मुश्किलों में उसे कई दिन गुजारने पड़े। यह तो गनीमत है कि गाँव के कुछ लोगों ने उसे अपने यहाँ आश्रय दिया और वह वहाँ से अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रही। जिससे उसकी कुछ मुश्किलें कम हो गईं। कुछ समय पहले जब एक लंबे अंतराल के बाद रतन राजपूत मुंबई लौटी तो उसकी खुशी साफ दिख रही थी। हालांकि मुंबई लौटने से पहले रतन पटना में सुशांत सिंह राजपूत के घर भी अफसोस करने गयी थी। इधर अब रतन को ‘संतोषी माँ सुनाएँ व्रत कथाएँ’ में भी लौट आई है। इस सीरियल में संतोषी माँ का किरदार यूं ग्रेसी सिंह कर रही हैं। लेकिन रतन को संतोषी माँ के अंश के रूप में संतोषी की ही भूमिका में लाया गया है। रतन कहती है- “दो साल बाद सेट पर लौटना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। एक बार फिर एंड टीवी के ‘संतोषी माँ’ के लिए काम करने से काफी खुशी मिल रही है।“