हाल ही में स्टार भारत पर शाम साढ़े 7 बजे के समय में शुरू हुए सीरियल ‘अकबर का बल बीरबल’ को शुरुआत में ही अच्छी प्रशंसा मिली है। सीरियल में बीरबल का किरदार कर रहे अभिनेता विशाल कोटियन के काम को कुछ लोगों ने तो इतना पसंद किया है कि वे कहते हैं-‘’विशाल तो बीरबल का पुनर्जन्म हैं।‘’ उधर विशाल कहते हैं – ‘अकबर का बल बीरबल’ एक मजेदार हल्की फ़ुल्की कॉमेडी है। लेकिन मुझे बीरबल का रोल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई क्योंकि मैं उपन्यास सम्राट प्रेमचंद के साहित्य को शुरू से काफी पसंद करता रहा हूँ। जब मुझे यह रोल मिला तो मैंने उनके और भी कई उपन्यास और कहानियाँ पढ़ डालीं। इससे मुझे बीरबल के किरदार में प्रवेश करने में आसानी हो गयी। प्रेमचंद जी का साहित्य इतनी विविधता लिए हुए हैं कि उसे पढ़ते हुए किरदार खुद ब खुद शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।
प्रेमचंद का साहित्य पढ़ते हुए बीरबल का किरदार मेरे शरीर में प्रवेश कर गया है - विशाल