मुश्किल में ‘एक्सक्यूज मी मैडम’


इधर स्टार भारत का नया शो ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ भी कोरोना के कारण शुरू होने से पहले ही मुश्किल में पड़ गया है। चैनल ने यह नया सीरियल 7 सितम्बर से शुरू करने की योजना बनाई हुई है। लेकिन इस सीरियल के मुख्य अभिनेता राजेश कुमार को कोरोना होने से उन्हें क्वारंटीन होना पड़ा है। ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ सीरियल में रोशेश सहित अपनी कई हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर राजेश के साथ इस सीरियल में नायरा बनर्जी, सुचेता खन्ना, अनूप उपाध्याय और सपना सिकरवार जैसे कलाकार भी हैं। अभी कुछ दिन पहले सपना सिकरवार ने अपने इस सीरियल की शूटिंग शुरू करते हुए कहा था-“हम बहुत ज्यादा सावधानी के साथ शूटिंग कर रहे हैं। निर्माता ने सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुसार सेट पर एक सुरक्षित वातावरण के लिए सभी साधन अपनाए हुए हैं।‘’ लेकिन इस सबके बावजूद कलाकारों को कोरना संक्रमित होना बताता है कि शूटिंग के दौरान सुरक्षित होना आसान नहीं है। क्योंकि कलाकारों को तो बिना मास्क के ही शूटिंग करनी पड़ती है।