पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की दुनिया लगातार सुर्खियों में है। क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आए दिन नए नए किस्से सामने आ रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी और उसके द्वारा ड्रग्स रैकेट में फिल्म दुनिया के कई नाम आने से तो बॉलीवुड कई सवालों के घेरे में भी आ गया है। ऐसे में कलर्स चैनल ने अपने उस पुराने सीरियल ‘मधुबाला’-एक इश्क एक जुनून’ को शुरू करने का फैसला लिया है, जो फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ही है। किस तरह बॉलीवुड में फिल्मों में काम पाने के संघर्ष से प्रेम कथाओं तक क्या क्या होता है। उसकी एक तस्वीर इस सीरियल में देखने को मिलती है। ‘मधुबाला’ का पहली बार प्रसारण मई 2012 में शुरू हुआ था और अगस्त 2014 तक चला था। इस दौरान इसके 648 एपिसोड प्रसारित हुए थे और इस सीरियल को अच्छी ख़ासी सफलता मिली थी। ‘मधुबाला’ में मधुबाला के लीड रोल को अभिनेत्री द्रष्टि धामी ने बहुत ही दिलकश अंदाज से निभाया था। यहाँ तक लोग द्रष्टि को उसके नाम से कम और मधुबाला के नाम से ज्यादा पुकारने लगे थे। द्रष्टि के साथ इस सीरियल में विवियान डिसेना, राखी टंडन, रजा मुराद, ज़रीना वहाब दीपशिखा नागपाल के साथ ए के हंगल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।कलर्स ने इसे सोमवार से शुक्रवार दोपहर ढाई बजे का प्रसारण समय दिया है।
‘मधुबाला’ फिर से