- प्रदीप सरदाना
सोनी चैनल के बहुचर्चित शो ‘केबीसी’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो ही गयी। अमिताभ बच्चन ने जब गत 7 सितंबर को अपनी हॉट सीट पर बैठकर ‘केबीसी’ की शूटिंग शुरू की तो अमिताभ का उत्साह देखते ही बनता था। अमिताभ ने अपनी यह खुशी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी दर्ज की है। सेट की चमक दमक भी शानदार है। इस बार केबीसी का बीसवाँ साल है। जबकि इन बीस बरसों में यह उसका 12 वां सीजन होगा। क्योंकि बीच में 8 वर्ष इसका प्रसारण नहीं हुआ। यूं इस वर्ष कोरोना के चलते चैनल और केबीसी टीम को कुछ मुश्किलों और सख्त नियम कायदों का पालन करना पड़ रहा है। फिर भी सोनी इस सीजन को बेहद खास बनाने के लिए काफी तैयारी कर रहा है। हालांकि इस बार शूटिंग के दौरान सेट पर जो बड़े बदलाव हुए हैं, उनमें एक तो यह है कि इस बार प्रतियोगी को भी अमिताभ से कुछ दूरी बनाए रखनी होगी। साथ ही प्रतियोगी के साथ आए या सेट पर मौजूद अन्य लोग अमिताभ बच्चन से पहले की तरह करीब से नहीं मिल पाएंगे। न ही उनके बिलकुल करीब जाकर फोटो खींचा सकेंगे। साथ ही सभी को मास्क लगाना जरूरी है। लेकिन जब अमिताभ अपनी सीट पर बैठेंगे तो प्रतियोगी से बातचीत करते हुए खुद मास्क नहीं लगाएंगे।