‘केबीसी’ के लिए अमिताभ ने कमर कसी


- प्रदीप सरदाना


पिछले दिनों जब अमिताभ बच्चन अपने पुत्र अभिषेक, पुत्रवधू ऐश्वर्या और पौत्री आराध्या सहित कोरोना संक्रमित हो गए तो हड़कंप सा मच गया था। सबसे ज्यादा चिंता अमिताभ बच्चन की इसलिए थी कि उनकी उम्र तो 77 साल है ही साथ ही वह पहले ही कुछ और रोगों से ग्रस्त हैं। लेकिन खुशी है कि प्रभु कृपा और अपने प्रसंशकों की दुआओं से अमिताभ बच्चन कोरोना मुक्त हो गए हैं और अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी। बड़ी बात यह भी है कि अमिताभ ने घर लौटकर कुछ ही दिन की आराम के बाद केबीसी की शूटिंग के लिए फिर से अपनी कमर कस ली है। इससे साफ हो गया है कि केबीसी जल्द ही शुरू हो जाएगा। यह केबीसी इसलिए भी खास है कि यह केबीसी का बीसवाँ साल है। यूं केबीसी का यह सीजन-12 है, लेकिन इसका पहला सीजन सन 2000 में शुरू हुआ था। फिर कोरोना के चलते शूटिंग और सेट पर काफी बदलाव किए गए हैं। कोरोना से लग रहे सेटबैक को देखते हुए केबीसी के इस सीजन का स्लोगन भी उसी तर्ज पर रखा है ‘सेटबैक का जवाब कमबैक’। यह स्लोगन अमिताभ बच्चन के साहस और हालात से लड़ने की ताकत भी दर्शाता है। फिर उन प्रतियोगियों के लिए भी एक प्रेरणा है जो कई मुश्किलों के बावजूद इसमें हिस्सा लेने के लिए हर बार प्रयास करते हुए कभी हिम्मत नहीं हारते हैं।