तिरंगे के रंग में रंगे लावा के फोन


कृतार्थ सरदाना


देश में चीनी कंपनियों के विरोध को देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियाँ अपना अपना बाज़ार भुनाने में लगी हुई हैं। जहां कोरियन कंपनी सैमसंग और एलजी इसका भरपूर फायदा उठा रही हैं, तो वहीं भारतीय कंपनी लावा ने भी कमर पूरी तरह कस ली है और वो अपने हाथ से कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लावा ने अपने तीन मोबाइल के स्पेशल एडिशन लॉंच किए हैं, जो सीमित समय तक ही बाज़ार में मिलेंगे। इन स्पेशल एडिशन सीरिज को कंपनी ने ‘प्राउडली इंडियन’ सीरिज नाम दिया है। इस सीरिज में एक स्मार्टफोन ज़ेड 61 प्रो है और दो फीचर फोन ए-5 और ए-9 हैं।  


सबसे पहले बात स्मार्टफोन ज़ेड 61 प्रो की करते हैं। ज़ेड 61 प्रो को कंपनी ने पिछले महीने ही 5771 रूपए में लॉंच किया था। अब इसके स्पेशल एडिशन को गोल्डन कलर में निकाला है, फोन की बैकसाइड पर हैश टैग के साथ अंग्रेज़ी में #ProudlyIndian भी लिखा हुआ है। फोन के फीचर्स में 5.45 इंच की स्क्रीन से एच डी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले मिलता है।  फोन में 1.6 गिगा हट्स का ओक्टा कोर प्रॉसेसर है तो वहीं 3100 मिली एमपीयर की बैटरी लगी हुई है। फोन में 2 जीबी की रैम है और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तो वहीं 128 जीबी तक एक्सटर्नल स्टोरेज भी बढ़ाई जा सकती है। फोन का रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का फ्लैश के साथ है और फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सेल का है। इनके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 9 के साथ आ रहा है।



लावा ए 5 एक फीचर फोन है, फोन की बैक साइड को तिरंगा थीम पर बनाया गया है। क्यूंकि यह फोन मूलतः बात करने के लिए है इसलिए इसमें ‘सुपर अल्ट्रा टोन टेक्नोलॉजी’ लगायी गई है जिससे फोन पर हो रही बात की आवाज़ किसी और को सुनाई ना दे। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है. फोन डुअल सिम है और इसमें 32 जीबी तक का माइक्रो एस डी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 1000 मिली एमपीयर की बैटरी लगी हुई है, कंपनी अनुसार एक बार चार्ज करने के बाद बैटरी 3 दिन तक चलती है। इसमें एक ही वीजीए कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा फोन में टॉर्च, वायरलेस एफ एम रिकॉर्डिंग के साथ, ब्लूटुथ और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन की कीमत सिर्फ 1333 रूपए रखी गई है।


लावा ए 9 भी एक फीचर फोन है जिसमें 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। फोन के कीपैड में ही टॉर्च का एक विशेष बटन बनाया गया है। ए5 के समान ए9 की बैक साइड भी तिरंगा थीम पर बनी हुई है। इस फोन में 1700 मिली एमपीयर की बैटरी है और कंपनी अनुसार एक बार चार्ज करने पर बैटरी 6 दिन से भी ज्यादा तक चल सकती है। फोन में इकलौता 1.3 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा फ़्लैश के साथ दिया हुआ है। यह डुअल सिम फोन है और इसमें भी 32 जीबी तक का माइक्रो एस डी कार्ड लगाया जा सकता है। बाकी टॉर्च, वायरलेस एफ एम रिकॉर्डिंग, ब्लूटुथ और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे सभी ए5 के फीचर इसमें भी मौजूद हैं। इसकी कीमत मात्र 1574 रूपए है।