कृतार्थ सरदाना
पिछले करीब 5 महीनों से मोबाइल फोन पर कोरोना का जनहित में जारी संदेश लगातार सभी के कानों में गूंज रहा है। इसलिए अब सोनी सब टीवी ने कुछ इसी अंदाज़ में ‘फनहित में जारी’ के नाम से एक कॉमेडी शो ही तैयार कर लिया है। जिसका प्रसारण सोनी सब पर 22 अगस्त से होगा। यह एक नई शॉर्ट फॉर्मेट स्केच कॉमेडी है, जिसे कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह होस्ट करेंगे। कॉमेडी की दुनिया के ये दो मशहूर नाम दुनिया भर के विभिन्न विषयों पर दिलचस्प पैरोडी भी पेश करेंगे। कृष्णा और भारती के साथ इस शो में जैस्मिन भसीन, सोनू पाठक, ज्योति वर्मा और मुबीन सौदागर भी हैं। कृष्णा अभिषेक कहते हैं- हम अपने इस शो के माध्यम से दर्शकों को दिल खोलकर हसाएंगे क्योंकि शो में दर्शकों के लिए कुछ मज़ाकिया गेम्स भी हैं।