अब कई सीरियल की शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद उनके नए एपिसोड भी आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में सोनी चैनल के सुपर हिट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को भी फिर से शुरू करने के लिए इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। करीब 125 दिन बाद गत 19 जुलाई को ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग शुरू हुई तो इसके सेट पर नज़ारे बिलकुल बदले हुए थे। सेट को तो लगातार सेनेटाइज़ किया ही जा रहा था। यहाँ तक जो भी कलाकार शूटिंग के लिए सेट पर पहुँच रहे थे उनके शरीर के तापमान को देखने के साथ उन्हें भी पूरी तरह सेनेटाइज़ होने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। शो की होस्ट भारती जब पूरी तरह सेनेटाइज़ होकर नहा सी गईं तो वह अपने कॉमेडी अंदाज़ में बोलीं- “इससे अच्छा तो घर से ही नहाकर ना आते”। यहाँ तक अर्चना पूरण सिंह के ‘सिंहासन’ के सामने भी सेनेटाइजर की बड़ी बड़ी बोतलें रखीं थीं। उधर शो के दौरान जो ओर्केस्ट्रा बजता है उसके सभी लोग मास्क पहनकर ही शूटिंग कर रहे थे। क्रू के अन्य बहुत से सदस्य भी कोई पीपीई किट पहने हुआ था तो कोई फेस शील्ड और मास्क में था। कपिल शर्मा भी बदले माहौल में खूब मस्ती करते दिखे। शो को लेकर जो एक खास बात पता लगी है, वह यह है कि शो के दौरान अब पहले की तरह दर्शक नहीं होंगे। जिससे वहाँ आए कलाकारों से दर्शकों का सवाल पूछने का सिलसिला भी अब नहीं होगा। शो दिलचस्प बने उसके लिए कुछ नयी बातों कों भी जोड़ा जा रहा है। ‘कपिल शर्मा शो’ में इस बार जिस फिल्म स्टार ने शूटिंग की वह हैं सोनू सूद। सोनू कोरोना काल में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और उन्हें अन्य कई सहायाता देने के अपने काम से सुर्खियों में हैं। अब जब नयी फिल्में प्रदर्शित नहीं हो रही हैं तो बड़े सितारों का सेट पर न पहुँचना, शो के लिए बड़ी चुनौती होगा। लेकिन शायद अब इस शो में उन सितारों को बुलाया जाये जिनकी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इनमें विद्या बालन, अक्षय कुमार और जाहन्वी कपूर जैसे सितारे हो सकते हैं।
फिर शुरू होगा कपिल शर्मा शो