कोरोना की कसौटी


सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के बाद हाल ही में फिर से शुरू हुई ही थी। लेकिन तभी इसके प्रमुख कलाकार पार्थ समथान को कोरोना संक्रमित होने की खबर आ गयी। इसकी जानकारी भी पार्थ ने खुद दर्शकों को दी। इसके बाद इसकी निर्माता एकता कपूर सहित सेट के बाकी लोग भी सहम गए, और फिर इसकी शूटिंग को तत्काल रोक दिया गया. कसौटी के अलावा दो और सीरियल –‘मेरे साई’ और 'एक महानायक अम्बेडकर' के सेट से भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली। यह बताता है कि मौजूदा हालात में शूटिंग शुरू करने का निर्णय सही नहीं है। तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद अब निर्माताओं ने शूटिंग शुरू करने का फैसला लिया था। यह बात भी सही है कि इस तरह के बड़े शोज़ पर सैंकड़ों लोगों की रोज़ी रोटी निर्भर होती है। इतने लंबे वक्त तक शूटिंग न होने से सभी परेशान थे । पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इतनी बड़ी कास्ट और क्रू के साथ कोरोना काल में शूटिंग करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसी परिस्तिथि से बचने के लिए निर्माताओं, चैनल और सरकार को मिल जुल कर कुछ ऐसे कदम उठाने चाहियें जिनसे क्रू के सभी ज़रूरतमंद लोगों को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। और शूटिंग शुरू करने की कोई जल्दबाज़ी न रहे।