जानिये क्या कहते हैं एस्ट्रो सार्थक गुलाटी
5 जुलाई 2020 को होने वाले चन्द्र ग्रहण पर जाने माने ज्योतिषी सार्थक गुलाटी ने विश्लेषण किया है. एस्ट्रो सार्थक गुलाटी अपने सटीक व् तार्किक विश्लेषण के लिए चर्चित हैं. इनके प्रशंसक सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अमेरिका, रूस, यूक्रेन और इंडोनेशिया जैसे देशों के लोग भी इनसे परामर्श लेने के लिए संपर्क करते हैं.
आगामी चन्द्र ग्रहण पर एस्ट्रो सार्थक कहते हैं कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इसका प्रभाव मुख्य रूप से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, साउथ ईस्ट यूरोप और अफ्रीका पर रहेगा. इसका समय सुबह 8.38 से लेकर 11.21 तक रहेगा, और 9.59 पर पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा. इसकी कुल अवधि 2 घंटे 43 मिनट की रहेगी.
एस्ट्रो सार्थक के अनुसार, चंद्र ग्रहण का विभिन्न राशियों पर प्रभाव कुछ इस तरह पड़ेगा-
मेष- भाग्य साथ नहीं देगा. यात्रा करने से बचें, और पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृषभ- बाधाएं आयेंगी. माँ का स्वास्थ्य विशेष चिंता का कारण रहेगा.
मिथुन- रिश्तों में तनाव होगा. किसी भी तरह के व्यापारिक सौदे के लिए यह दिन अच्छा नहीं है.
कर्क- पाचन क्रिया से सम्बंधित स्वास्थ्य समस्या आ सकती है
सिंह- शिक्षा में बाधाएं आ सकती हैं. बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है
कन्या- कुछ नया खरीदने के लिए अच्छा समय नहीं है. अपनी माँ का ध्यान रखें.
तुला- अपने छोटे भाई-बहन का ध्यान रखें. हाथों में, कंधों में और गर्दन में दर्द रह सकता है
वृश्चिक- व्यर्थ व्यय न करें. माँ के साथ टकराव हो सकता है
धनु- स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है. तनाव रहेगा. अपनी माँ का ध्यान रखें
मकर- अनावश्यक व्यय करने से बचें. निद्रा संबंधी समस्या रह सकती है. आँखों में और सिर में दर्द भी हो सकता है
कुम्भ- दोस्ती में मनमुटाव हो सकता है. वित्तीय तंगी का सामना करना पड़ सकता है
मीन- अपने माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर संबंधी चुनौती उत्पन्न हो सकती है
एस्ट्रो सार्थक से जुड़ने के लिए उनके इन्स्टाग्राम पेज ‘द ज़ोडियोकल्ट’ (The Zodiocult) के नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक कर फॉलो करें. साथ ही कुंडली बनाने या पढ़ने के लिए, अपने ग्रहों की दशा और नक्षत्रों की चाल जानने के लिए, अथवा स्वास्थ्य, व्यवसाय, व्यापार, नौकरी, विवाह, वित्त, संतान, निवेश जैसे विषयों पर परामर्श के लिए भी उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है. . https://www.instagram.com/thezodioccult/?hl=en